डीएनए हिंदी: श्रद्धा की हत्या के आरोपी आफताब का आज नार्को टेस्ट शुरू किया जा सकता है. इस बीच श्रद्धा-आफताब के रिश्ते को लेकर मुंबई से बड़ी जानकारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रद्धा ने साल 2020 में पुलिस से आफताब की शिकायत की थी. नवंबर 2020 में श्रद्धा ने तुलिंज पुलिस स्टेशन में आफताब के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी. इसकी वजह आफताब द्वारा श्रद्धा को लगातार प्रताड़ित करना बताया जा रहा है. हालांकि 15 दिनों बाद श्रद्धा ने आफताब के खिलाफ यह शिकायत वापस ले ली.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में आफताब को समन किया था लेकिन श्रद्धा द्वारा शिकायत वापस लिए जाने के बाद उससे पूछताछ नहीं की गई. बताया जा रहा है कि श्रद्धा से आफताब के माता-पिता ने निवेदन किया था कि वह शिकायत वापस ले ले, तभी श्रद्धा ने अपनी शिकायत वापस ले ली थी और फिर इसके बाद पुलिस ने क्लोजर रिपोर्ट फाइल कर दी.

पढ़ें- सूखेगा तालाब तभी खुलेंगे श्रद्धा मर्डर केस के राज? आफताब के दावे का सच खंगाल रही पुलिस

दिल्ली पुलिस ने वसई में तीन लोगों के बयान दर्ज किए
श्रद्धा वालकर हत्याकांड की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की एक टीम ने रविवार को महाराष्ट्र के पालघर जिले के वसई में तीन लोगों के बयान दर्ज किए. अधिकारी ने कहा कि तीनों में से एक मूवर्स एंड पैकर्स फर्म से जुड़ा है, जिसके जरिए आरोपी आफताब पूनावाला (28) ने अपने वसई (पूर्व) फ्लैट से दिल्ली के छतरपुर में अपना सामान भेजा था.

पढ़ें- कहां हैं आफताब के परिजन, क्या पहले से पता था श्रद्धा की हत्या का राज?

आफताब ने इस फर्म से पांच जून को संपर्क किया था जबकि एक अन्य व्यक्ति मुंबई के पास मीरा रोड इलाके में उस फ्लैट का मालिक है जहां आफताब के परिवार के सदस्य 15 दिन पहले तक रह रहे थे. बयान दर्ज करने वाले तीसरे व्यक्ति के बारे में विवरण उपलब्ध नहीं है. अन्य दो व्यक्ति जिनके बयान दर्ज किए गए उनमें मुंबई स्थित उस कॉल सेंटर का एक पूर्व प्रबंधक शामिल है, जहां श्रद्धा काम करती थीं. श्रद्धा की एक सहेली का भी बयान दर्ज किया गया है. तीनों लोगों ने वसई अपराध शाखा कार्यालय में अपने बयान दर्ज कराए.

(With inputs from Bhasha)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shraddha filed written complaint against Aftab at Tulinj police station November 2020
Short Title
Shraddha Murder Case: 2020 में श्रद्धा ने पुलिस से की थी आफताब की शिकायत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
आफताब पूनावाला और श्रद्धा वालकर. (फाइल फोटो)
Caption

आफताब पूनावाला के पॉलीग्राफी टेस्ट का आज दूसरा सेशन किया जा सकता है.

Date updated
Date published
Home Title

Shraddha Murder Case: 2020 में श्रद्धा ने पुलिस से की थी आफताब की शिकायत