Shocking crime in Saharanpur: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आ रही है. यहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता ने अपनी पत्नी और तीन बच्चों को गोली मार दी. इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गई है. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. पत्नी का इलाज चल रहा है.
घटना से पूरे इलाके में हड़कंप है. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां तीनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, पत्नी का इलाज चल रहा है. घटना सहारनपुर गंगोह में सांगाखेड़ा घटी है.
आरोपी नेता गिरफ्तार
पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए आरोपी बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नेता की पहचान सहारनपुर जिला कार्यकारिणी के सदस्य योगेश रोहिला के रूप में हुई है. योगेश रोहिला ने अपनी पत्नी पत्नी नेहा (32), शिवांश (4), देवांश (7), श्रद्धा (8) को गोली मार दी. आरोपी नेता के पास लाइसेंसी पिस्टल बताई गई है, जिससे उसने इस घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है कि भाजपा नेता कुछ दिनों से मानसिक रूप से स्वस्था ठीक नहीं चल रहा था. नेता की दवाइयां चल रही थीं.
यह भी पढ़ें - UP: नए साल पर सहारनपुर को मिला एक्सप्रेसवे का तोहफा, बागपत-शामली समेत पूरे वेस्ट यूपी की बदल जाएगी किस्मत
यूपी : जिला सहारनपुर में BJP नेता योगेश रोहिला ने पत्नी और तीन बच्चों को लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारी। तीनों बच्चों की मौत हुई। पत्नी की हालत बेहद गंभीर बनी है। पुलिस ने आरोपी पकड़ा। pic.twitter.com/VdF1qj90aZ
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2025
आरोपी ने खुद दी जानकारी
बता दें, घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद पड़ोसियों को इस बारे में बताया. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, घटना के स्पष्ट कारणों का पता पुलिस की आगे की जांच के बाद ही पता चल पाएगा. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

सहारनपुर में दिल दहला देने वाली घटना, BJP नेता ने अपनी पत्नी और बच्चों को मारी गोली, 3 की मौत, 1 की हालत नाजुक