मोदी सरकार का तीसरा कार्यकाल शुरू हो चुका है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को मंत्रालयों (Modi Cabinet Portfolio) का बंटवारा कर दिया है. इस बार मोदी कैबिनेट में 6 पूर्व मुख्यमंत्रियों को शामिल किया गया है. जिन पूर्व सीएम को कैबिनेट में जगह दी गई है, उनमें शिवराज सिंह चौहान (MP) मनोहर लाल खट्टर (हरियाणा), राजनाथ सिंह (UP) जीतनराम मांझी (बिहार, सर्बानंद सोनोवाल (असम) और एचडी कुमारस्वामी (कर्नाटक) शामिल हैं. इन नेताओं को कौन-कौन से विभाग दिए गए हैं? आइये जानते हैं.

शिवराज सिंह चौहान
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. इतना ही नहीं वह पंचायत एवं ग्रामिण विकास विभाग की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. शिवराज विदिशा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं. सीएम बनने से पहले वो 5 बार सांसद रह चुके हैं. वह 1991 में पहली बार सांसद चुनकर संसद पहुंचे थे.

मनोहर लाल खट्टर
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को ऊर्जा मंत्रालय दिया गया है. इसके साथ ही उन्हें शहरी विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है. श्रीपद नाईक को इन विभागों का राज्य मंत्री नियुक्त किया गया है. खट्टर हरियाणा की करनाल सीट से पहली लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.

राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह को फिर से रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है. मोदी 2.0 कार्यकाल के दौरान भी उनके पास रक्षा विभाग था. जबकि पहले कार्यकाल में वह गृहमंत्री थे. राजनाथ सिंह यूपी के पूर्व सीएम और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं. राजनाथ सिंह लखनऊ लोकसभा सीट से तीसरी बार जीतकर आए हैं.


यह भी पढ़ें- हो गया मोदी कैबिनेट में विभागों का बंटवारा, देखें किसे मिला कौन सा मंत्रालय
 


 

एचडी कुमारस्वामी
कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस के नेता एचडी कुमारस्वामी को भारी उद्योग और इस्पात मंत्री की जिम्मेदारी की सौंपी गई है. वह एनडीए के सदस्य हैं. कुमारस्वामी ने मांड्या लोकसभा सीट से चुनाव जीता था.वह 2006-07 के बीच और 2018 से 19 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे. कुमारस्वामी पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं.

जीतन राम मांझी
मोदी सरकार में बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी को सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री बनाया गया है. मांझी ने 80 की उम्र में पहली बार लोकसभा चुनाव जीता है और केंद्र में मंत्री बन कर रिकॉर्ड भी बनाया है. मांझी हम पार्टी के संस्थापक हैं. 

सर्बानंद सोनोवाल
सर्बानंद सोनोवाल को मोदी 3.0 सरकार में बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय सौंपा गया है. सोनोवाल पहली भी इस विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. वह असम के 14वें मुख्यमंत्री थे. सोनोवाल की गिनती नॉर्थ ईस्ट के बड़े नेताओं के रूपमें होती है. हिमंता बिस्बा सरमा को सीएम बनाने के लिए सोनोवाल ने मुख्यमंत्री पद छोड़ा था. अब वो केंद्र की सत्ता में शामिल गए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shivraj singh chauhan agriculture manohar lal khattar got energy ministry modi cabinet portfolio allocation
Short Title
शिवराज को कृषि तो खट्टर को ऊर्जा... जानिए किसे कौन सा मिला मंत्रालय
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
इन पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसे कौन सा मिला मंत्रालय
Caption

इन पूर्व मुख्यमंत्रियों को किसे कौन सा मिला मंत्रालय

Date updated
Date published
Home Title

शिवराज को कृषि तो खट्टर को ऊर्जा... जानें इन 6 पूर्व CM को किसे कौन सा मिला मंत्रालय

Word Count
488
Author Type
Author