डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ने एक और शहर का नाम बदल दिया है. सरकार ने भोपाल सटे सीहोर जिले के नसरुल्लागंज (Nasrullaganj) का नाम बदले का फैसला लिया है. अब यह शहर भैरूंदा (Bhairunda) के नाम से जाना जाएगा. राज्य सरकार ने इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. शिवराज सरकार ने नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैंरूदा करने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा था. केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिलने के बाद इसका नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया.

बता दें कि नसरुल्लागंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी के अंतर्गत आता है. शिवराज सिंह ने कुछ समय पहले नसरुल्लागंज में एक कार्यक्रम के दौरान इसका नाम बदलने की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरुंदा रखा जाएगा. हालांकि इस शहर का यह पहला नाम नहीं है जो बदला गया हो. 

ये भी पढ़ें- 'BJP समझ गई राहुल गांधी उनके लिए गंभीर खतरा',  कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- विपक्ष में एकता की हालिया लहर  

इससे पहले भी बदले गए नाम
इससे पहले शिवराज सरकार ने भोपाल के इस्लाम नगर का नाम बदलकर जगदीशपुर रखा था. वहीं होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम कर दिया गया था. इसी साल मध्य प्रदेश के भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर रानी कमलापति रेलवे स्टेशन किया गया था.

ये भी पढ़ें- 'बेघर' राहुल गांधी के लिए इस महिला का पसीजा दिल, नाम कर दिया अपना चार मंजिला मकान 

बताया जा रहा है कि जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट के नाम को भी बदलने की कवायद चल रही है. राज्य सरकार ने डुमना एयरपोर्ट का नाम बदलकर रानी दुर्गावती करने के लिए केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा है. गौरतलब है कि इस साल मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं. उससे पहले नाम बदलने की कवायदों ने फिर से जोर पकड़ लिया है. इससे पहले बीजेपी शासित प्रदेश उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी कई शहरों और रेलवे स्टेशनों के नाम बदले जा चुके हैं.   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Shivraj government Nasrullaganj city name changed bherunda in Madhya Pradesh
Short Title
शिवराज सरकार ने एक और शहर का बदला नाम, अब किस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.
Caption

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान.

Date updated
Date published
Home Title

शिवराज सरकार ने एक और शहर का नाम बदला, अब इस नाम से जाना जाएगा नसरुल्लागंज