समाजवादी पार्टी (SP) के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव (Shivpal Singh Yadav) ने दावा किया कि यूपी की सभी 80 लोकसभा सीट पर इंडिया गठबंधन बीजेपी को हराएगा. बदायूं से अपना चुनाव अभियान ‘जनसंपर्क यात्रा’ दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. सपा ने शिवपाल को बदायूं लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी को बंदायूं से उनके खिलाफ कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है.

इससे पहले शिवपाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर कहा, ‘आज से बदायूं लोकसभा क्षेत्र में जनसंपर्क हेतु यात्रा पर हूं. मेरा इस क्षेत्र से दशकों पुराना आत्मीय रिश्ता है. मन में बदायूं से जुड़े ढेरों किस्से और यादें हैं. उन्होंने अपनी पोस्ट में शायर शकील बदायुनी साहब का शेर में साझा किया. शिवपाल ने कहा, ‘बदायूं में आज से जनसंपर्क शुरू हो रहा है. यह समाजवादी पार्टी का एक मजबूत गढ़ रहा है. नेताजी से लेकर प्रोफेसर साहेब (रामगोपाल यादव) और धर्मेंद्र यादव यहां से सांसद रहे हैं. अब मैं आया हूं.’ 

'बीजेपी की सभी 80 सीट पर हराएंगे'
धर्मेंद्र यादव ने इस सीट से 2009 और 2014 का लोकसभा चुनाव जीता था. शिवपाल ने कहा कि पहले बीजेपी को अपना उम्मीदवार घोषित करने दें. इंडिया गठबंधन उन्हें सभी 80 सीट पर हराएगा. सपा और कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन की घोषणा की है और सीट बंटवारे के तहत सपा 63 और कांग्रेस 17 सीट पर चुनाव लड़ेगी.

बदायूं पहुंचने पर शिवपाल यादव का भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने कहा कि बदायूं का विकास मेरी पहली प्राथमिकता होगी. नागरिकता (संशोधन) कानून (सीएए) के नियमों को अधिसूचित किए जाने के मोदी सरकार के हालिया फैसले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘देखिए, भाजपा जनता को परेशान करने के लिए कुछ भी कर सकती है.’ 

CM योगी के बयान पर पलटवार
वर्ष 1990 में अयोध्या में कारसेवकों पर गोली चलाने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा तत्कालीन सपा सरकार पर किये गए हालिया हमले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिवपाल ने कहा, ‘भाजपा कोई काम नहीं करती है, वह सिर्फ पुराने मुद्दे उठाती है. हर कोई जानता है कि राम मंदिर उच्चतम न्यायालय के आदेश के बाद बनाया गया है. भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है इसलिए चुनाव आते ही वे ये बातें उठा रहे हैं.’ 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
Shivpal Yadav claims India alliance will defeat BJP on all 80 seats of UP in Lok Sabha elections 2024
Short Title
'यूपी की सभी 80 सीट पर जीत रहा INDIA गठबंधन, BJP की हार तय', शिवपाल यादव का दावा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

'यूपी की सभी 80 सीटों को जीतेगा INDIA गठबंधन, BJP की हार तय', शिवपाल यादव का दावा

Word Count
427
Author Type
Author