डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के सियासी रण पर पूरे देश की नजर है. गुवाहाटी में मौजूद एकनाथ शिंदे के गुट की तरफ से जहां भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने की बातें कही जा रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ महाविकास अघाड़ी सरकार में शामिल तीनों दलों ने अभी हथियार नहीं डाले हैं. सूत्रों से खबर है कि शिवसेना महाराष्ट्र के डिप्टी स्पीकर से मिलकर 15 बागी विधायकों को अयोग्य घोषित करवाने के लिए एक अर्जी दे सकती हैं. बताया जा रहा है कि शिवसेना ने इस अर्जी को सुप्रीम कोर्ट के कुछ वकीलों की सलाह से तैयार किया है.
एकनाथ शिंदे के साथ कौन-कौन गुवाहाटी में मौजूद
शिवसेना विधायक- अनिल बाबर, शंभूराजे देसाई, महेश शिंदे, शाहजी पाटिल, महेंद्र थोर्वे, भारतशेठ गोगावले, महेंद्र दलवी, प्रकाश अबितकर, डॉ. बालाजी किनिकर, ज्ञानराज चौगुले, रमेश बोर्नारे, तानाजी सावंत, संदीपन भुमारे, अब्दुल सत्तार नबी, प्रकाश सुर्वे, बालाजी कल्याणकर, संजय शिरथ, प्रदीप जायसवाल, संजय रायमुलकर, संजय गायकवाड़, विश्वनाथ भोइर, शांताराम मोरे, श्रीनिवास वंगा, किशोरप्पा पाटिल, सुहास कांडे, चिमनबा पाटिल, लता सोनवणे, प्रताप सरनाइक, यामिनी जाधव, योगेश कदम, गुलाबराव पाटिल, मंगेश कुडलकर, सदा सर्वंकर, दीपक केसरकर, दादा भुसे, संजय राठौड़.
एकनाथ शिंदे के साथ निर्दलीय विधायक- बच्चू कडू, राजकुमार पटेल, राजेंद्र यादवकर, चंद्रकांत पाटिल, नरेंद्र भोंडेकर, किशोर जोर्गेवार, मंजुला गावित, विनोद अग्रवाल, गीता जैन.
पढ़ें- Eknath Shinde ने भाजपा को बताया राष्ट्रवादी पार्टी, बागियों से बोले- हरसंभव मदद का आश्वासन मिला
पढ़ें- Sanjay Raut के बयान पर उद्धव ठाकरे से बात करूंगा- अजित पवार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Shiv Sena चलेगी बड़ी चाल! एकनाथ शिंदे गुट के 15 विधायकों को अयोग्य घोषित करवाने की तैयारी