महाराष्ट्र में नवंबर महीने में ही विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर सभी पार्टियों की तरफ से जोरो आजमाइश जारी है. सभी पार्टियों पूरजोर तरीके से इसकी तैयारियों में जुटी हुई है. इसको लेकर नामांकन भी हो चुके हैं. प्रत्याशियों की ओर से चुनाव प्रचार बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं. इस गर्माए हुए सियासी माहौल में जमकर बयानबाजियां हो रही हैं. इसी कड़ी में शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने शिवसेना शिंदे गुट की प्रत्याशी शाइना एनसी के ऊपर एक विवादित टिप्पणी कर दी है, जिसके जवाब में शाइना ने उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है.
क्या है पूरा मामला?
आपको बताते चलें कि शाइना एनसी बीजेपी की नेता थीं, वो लंबे समय से बीजेपी प्रवक्ता की हैसियत से मीडिया में पार्टी का पक्ष रखती आई हैं. हाल ही में उन्हें शिवसेना शिंदे गुट की ओर से मुंबादेवी सीट से प्रत्याशी बनाया गया है, जिसके बाद उन्होंने बीजेपी छोड़ दी, और एनडीए की ही हिस्सेदार पार्टी शिवसेना शिंदे गुट को जॉइन कर लिया है. उनके पार्टी बदलने को लेकर शिवसेना उद्धव गुट के नेता अरविंद सावंत ने विवादित बयान देते हुए कहा कि 'यहां पर चुनाव में इम्पोर्टड माल नहीं चल पाता है.' उनके इस बयान के बाद से महाराष्ट्र में सियासी पारा हाई हो चुका गया है.
ये भी पढ़ें: टीम मोदी के 'चाणक्य' अब नहीं रहे, अर्थशास्त्री बिबेक देबरॉय का निधन, PM की आर्थिक सलाहकार परिषद के थे चीफ
शाइना ने अरविंद सावंत के बयान पर उठाया सवाल
अरविंद सावंत के इस बयान के बाद शाइना एनसी ने कहा कि 'मैं महिला हूं, माल नहीं हूं.' उन्होंने आगे कहा कि 'वे एक महिला की इज्जत नहीं कर सकते हैं, एक काबिल महिला, जो एक प्रोफेशनल भी है, वो जब सियासत के मैदान में उतरती है तो आप ऐसे शब्दों का प्रयोग करेंगे? मोदी जी की अगुवाई में हम लोगों ने कार्य किया है. आप लोगों का हाल इसलिए ऐसा हुआ है, क्योंकि आपने एक महिला को माल बोलकर संबोधित किया है.'
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'महिला हूं, माल नहीं', उद्धव गुट के सांसद पर भड़कीं शिवसेना प्रत्याशी शाइना एनसी