महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व में महायुति ने रिकॉर्ड तोड़ जीत दर्ज की. महायुति गठबंधन ने 288 विधानसभा सीट में से 230 सीट जीतकर सत्ता बरकरार रखी. बीजेपी ने राज्य में 149 सीट पर चुनाव लड़ा था, जिनमें से उसने 132 सीट पर जीत हासिल की. इस जीत में देवेंद्र फडणवीस के साथ भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश की बड़ी भूमिका रही.
शिव प्रकाश रविवार को देवेंद्र फडणवीस से मिलने उनके मालाबार स्थित सागर बंगले पर पहुंचे. अटकलें लगाई जा रही हैं कि देवेंद्र फडणवीस को दूसरी बार महाराष्ट्र की मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. शिव प्रकाश का भाजपा की इस प्रचंड जीत में अहम योगदान रहा है. उन्होंने पर्दे के पीछे रहकर संगठन को जोड़कर रखा और मतदान तक मतदाताओं को पहुंचाया.
शिव प्रकाश भाजपा में आने से पहले संघ के प्रचारक रहे हैं. वह मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के प्रभारी भी हैं. महाराष्ट्र की चुनाव तारीख का ऐलान होते ही वह कार्यकर्ताओं के साथ जमीन पर जुट गए थे. छोटी-छोटी मीटिंग करते रहे. इसके अलावा भाजपा आला नेतृत्व के साथ-साथ संघ पदाधिकारियों से लगातार संपर्क बनाए रखा. इसका लाभ बीजेपी को सबसे ज्यादा मिला.
संघ के रह चुके हैं प्रचार
शिव प्रकाश मूल रूप से मुरादाबाद के रहने वाले हैं. बीजेपी में शामिल होने से पहले वे संघ के प्रचारक थे. इस दौरान उन्होंने माइक्रो मैनेजमेंट और बूथ मैनेजमेंट में अपना कौशल दिखाया. शिव राजनीतिक सूझबूझ और असंतुष्ट नेताओं या कार्यकर्ताओं को मानने में माहिर माने जाते हैं.
महाराष्ट्र में जब टिकट बंटवारे के बाद जिन नेताओं में नाराजगी दिखाई दे रही थी, उन्होंने मनाने और उनकी शंकाओं को दूर करने में उन्होंने अहम भूमिका निभाई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में BJP को जीत दिलाने में इस नेता ने निभाई अहम भूमिका, पर्दे के पीछे किया काम