डीएनए हिंदी: ग्रेटर नोएडा की शिव नाडर विश्वविद्यालय (Shiv Nadar University) में कथित रूप से गोली मारकर एक छात्रा की हत्या करने के बाद आत्महत्या करने वाले छात्र ने नवीनभाटी नामक एक व्यक्ति से 30 हजार रुपये में पिस्टल खरीदी थी. पुलिस जांच में इस बात का खुलासा हुआ है. पुलिस ने बताया कि पिस्टल बेचने वाले भाटी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दादरी थाने के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि भाटी जनपद बुलंदशहर के भोरा गांव का रहने वाला है और उसे यह पिस्टल दिव्यांश और शेखर ने दी थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने पिस्तौल बेचने के आरोप में दिव्यांश, शेखर और नवीन भाटी को गिरफ्तार किया है. मालूम हो कि 18 मई को ग्रेटर नोएडा कीशिव नाडर विश्वविद्यालय परिसर में दिनदहाड़े छात्रा स्नेहा चौरसिया की कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
ये भी पढ़ें- तेलंगाना के सीएम ने PM मोदी को कहा 'माफी का सौदागर', दिल्ली ऑर्डिनेंस को लेकर कसा तंज
क्लासमेट छात्र ने ही मारी थी गोली
छात्रा के क्लासमेट अनुज ने ही उसपर गोली चलाई थीं. स्नेहा की हत्या करने के बाद अनुज ने खुद भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में स्नेहा के पिता ने कुछ लोगों को नामित करते हुए दादरी थाने में हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने घटना वाले दिन आत्महत्या और हत्या में प्रयुक्त की गई पिस्टल मौके से बरामद की थी.
ये भी पढ़ें- Karnataka: विभागों का बंटवारा, CM के पास वित्त, शिवकुमार को सिंचाई, जानें किस मंत्री को मिला कौन सा विभाग
पुलिस ने बताया कि स्नेहा सोशियोलॉजी थर्ड ईयर की छात्रा थी. दोनों एक साल तक रिलेशनशिप में थे. बाद में यह रिलेशनशिप खत्म हो गया था. मृत छात्रा के पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी की हत्या एक षड़यंत्र के तहत की गई है. पिता का कहना है कि आरोपी मेरी बेटी को परेशान करते थे. उस पर अनैतिक गलत कामों के लिए दबाव बना रहे थे. इस संबंध में मेरी बेटी ने मुझे बताया था. मैंने इस मामले में यूनिवर्सिटी प्रशासन को आरोपी छात्रों के खिलाफ शिकायत दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिव नाडर यूनिवर्सिटी मर्डर केस: स्नेहा की हत्या करने के लिए आरोपी ने 30 हजार में खरीदी थी पिस्टल, जांच में खुलासा