डीएनए हिंदी: देश में विपक्ष लगातार बेरोजगारी के मुद्दे मोदी सरकार को घेरता रहा है जिसका खामियाजा BJP की राज्य ईकाईयों को भी चुनावी लिहाज से भी भुगतना पड़ता है. इससे निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रोजगार मेला का उद्घाटन किया. इसके बाद अब महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी राज्य में 75000 सरकारी नौकरियां देने का ऐलान किया है. डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने कहा है कि यह नौकरियां साल भर के अंदर ही देगी.
राज्य में नौकरी देने के फॉर्मूले को लेकर देवेंद्र फडणवीस ने कहा,"प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई इस पहल के साथ महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में हमारी सरकार ने भी नौकरी देने का फैसला किया है. 75,000 नौकरियों में से 18,000 रिक्तियां पुलिस विभाग में होंगी. इसके लिए अगले 5 से 7 दिनों में विज्ञापन प्रकाशित किया जाएगा."
AAP ने उड़ा दी BJP की नींद! मोदी-शाह के सामने गढ़ बचाने की चुनौती
इस मुद्दे पर देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि युवाओं को 10 लाख रोजगार देने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल बेहतरीन है. प्रधानमंत्री ने जून में विभिन्न सरकारी विभागों और मंत्रालयों से कहा था कि वे अगले डेढ़ साल में 10 लाख लोगों को मिशन मोड पर नौकरियां दें. इसके बाद से बीजेपी शासित सरकारें और केंद्र सरकार के विभाग लगातार सरकारी नौकरियों की भर्तियां निकाल रही है.
राजीव गांधी फाउंडेशन का FCRA लाइसेंस रद्द, नहीं ले पाएगा विदेशी फंडिंग
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने 22 अक्टूबर को रोजगार मेला का उद्घाटन कर 75,000 से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के जॉइनिंग लेटर दिए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि केंद्र युवाओं के लिए रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करने के लिए कई मोर्चों पर काम कर रहा है.
(इनपुट-भाषा)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महाराष्ट्र में 75,000 सरकारी नौकरियां देगी एकनाथ शिंदे सरकार, अपनाया जाएगा पीएम मोदी का फॉर्मूला