डीएनए हिंदी: आज बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना चार दिवसीय भारत यात्रा पर पहुंचेंगी. शेख हसीना के यह भारत यात्रा बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है. अपनी इस यात्रा के दौरान शेख हसीना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेगी. उनकी इस यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच कई महत्वपूर्ण समझौते होने की उम्मीद है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री अपनी इस यात्रा के दौरान गुरुवार को अजमेर स्थित सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह पर चादर चढ़ाने भी जाएंगी. आज से आठ सितंबर तक चलने वाली इस यात्रा के दौरान बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से भी मुलाकात करेंगी.
क्यों महत्वपूर्ण है यह यात्रा
शेख हसीना की इस यात्रा के दौरान भारत और बांग्लादेश के बीच जल प्रबंधन, रेलवे और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी समेत कई क्षेत्रों में सात समझौतों पर हस्ताक्षर होने की संभावना है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान देशों के बीच ईंधन (तेल) पर भी बातचीत होने की संभावना है. इसके अलावा बातचीत के दौरान सुरक्षा सहयोग, निवेश, व्यापार संबंध, बिजली और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग, साझा नदियों के जल बंटवारे, जल संसाधन प्रबंधन, सीमा प्रबंधन, मादक पदार्थों की तस्करी और मानव तस्करी से जुड़े मुद्दों को प्राथमिकता मिल सकती है.
Video: बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया
कोरोना के बाद पहला दौरा
शेख हसीना की सरकार भारत के साथ अच्छे संबंधों के लिए पहचानी जाती है. इससे पहले वह साल 2019 में भारत दौरे पर आईं थीं. कुछ दिन पहले ही भारत और बांग्लादेश के बीच नदियों के जल बंटवारे को लेकर संयुक्त नदी आयोग की 38वीं मंत्रालय स्तरीय बैठक हुई थी. दोनों पक्षों ने कुशियारा नदी के जल बंटवारे के लिए MoU को भी अंतिम रूप दिया था. भारत और बांग्लादेश के बीच समग्र रणनीतिक संबंध पिछले कुछ वर्षों में तेजी से बढ़े हैं. दोनों ही देशों को उम्मीद है कि शेख हसीना की आज से शुरू हो रही यात्रा भारत और बांग्लादेश के मजबूत ऐतिहासिक तथा सांस्कृतिक संबंधों और आपसी विश्वास और समझ के आधार पर बहुआयामी संबंधों को और मजबूत करेगी.
पढ़ें- Bangladesh: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले के बाद अल्पसंख्यक समूहों का प्रदर्शन, सुरक्षा की मांग
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्यों महत्वपूर्ण है शेख हसीना की भारत यात्रा? इन समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद