डीएनए हिंदी: शीना बोरा की हत्या के 10 साल बाद एक ऐसा खुलासा हुआ है, जिस पर न तो जांच एजेंसियों को भरोसा है, न ही कोर्ट को. हत्याकांड की मुख्य आरोपी और शीना बोरा की मां इंद्राणी मुखर्जी ने दावा किया है कि शीना बोरा अभी जिंदा है, उसे गुवाहाटी एयरपोर्ट पर देखा गया है. इंद्राणी मुखर्जी ने इस संबंध में कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है.
INX मीडिया की पूर्व सह-संस्थापक इंद्राणी मुखर्जी ने अपनी याचिका में कहा है कि उनकी बेटी शीना बोरा को एक वकील ने गुवाहाटी हवाई अड्डे पर देखा था. CBI की एक स्पेशल कोर्ट ने इंद्राणी मुखर्जी के दावों पर रिएक्ट करते हुए कहा कि शीना बोरा का जिंदा होना असंभव है.
क्या है इंद्राणी मुखर्जी का दावा?
इंद्राणी मुखर्जी की एक याचिका पर CBI कोर्ट ने असम में गुवाहाटी एयरपोर्ट को 5 जनवरी के CCTV फुटेज सुरक्षित रखने और जमा करने का बृहस्पतिवार को निर्देश दिया. इंद्राणी ने दावा किया था कि दो वकीलों ने शीना बोरा के जैसी दिखने वाली एक महिला को विमान में चढ़ते हुए देखा था.
Sheena Bora murder Case: 6 साल से बाद जेल से बाहर निकलीं इंद्राणी मुखर्जी
गुवाहाटी एयरपोर्ट पर दिखी शीना बोरा!
इंद्राणी मुखर्जी ने CBI की स्पेशल कोर्ट में पहले दावा किया कि दो वकीलों ने इस सप्ताह शीना बोरा जैसी महिला को गुवाहाटी हवाईअड्डे पर देखा था. इसके साथ ही मुखर्जी ने महिला की पहचान तय करने के लिये हवाई अड्डे का सीसीटीवी फुटेज हासिल करने का निर्देश दिए जाने का भी अदालत से अनुरोध किया.
गुवाहाटी एयरपोर्ट को CBI का नोटिस
स्पेशल CBI जज, जस्टिस एसपी नाइक-निंबालकर ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के निदेशक को 5 जनवरी के सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और वीडियो और तस्वीर में दिख रही महिला की पहचान का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया.
Joshimath Sinking: डूब जाएगा जोशीमठ, 10 महीने में तेजी से धंसी जमीन, ISRO की सैटेलाइट इमेज ने दिखाई असलियत
क्या हैं इंद्राणी मुखर्जी पर आरोप?
कोर्ट ने कहा कि हवाई अड्डे के अधिकारियों को मामले की अगली सुनवाई तक आदेश का पालन करना चाहिए. CBI के मुताबिक, अप्रैल 2012 में इंद्राणी मुखर्जी, उसके तत्कालीन ड्राइवर श्यामवर राय और पूर्व पति संजीव खन्ना ने बोरा (24) की गला घोंटकर कथित रूप से हत्या कर दी थी. उसका शव पड़ोसी रायगढ़ जिले के एक जंगल में कथित तौर पर जला दिया गया था. श्यामवर राय को एक अन्य मामले में गिरफ्तार किए जाने के बाद 2015 में कथित हत्या का मामला सामने आया था. (इनपुट: PTI)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शीना बोरा जिंदा है, इंद्राणी मुखर्जी के दावे से मची सनसनी, CBI तलाश रही CCTV फुटेज