गुजरात के बोटाड जिले अतुल सुभाष जैसा केस सामने आया है. यहां एक पति ने अपनी पत्नी पर मानसिक रूप से प्रताड़ना देने के आरोप लगाए हैं. शख्स ने अपनी पीड़ा वीडियो बनाकर दर्ज की थी. उसकी आत्महत्या के बाद वीडियो सामने आया है. बोटाड के पति को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में पत्नी को हिरासत में लिया गया है. 30 दिसंबर को सुरेश साथडिया जामराला गांव के अपने घर में मृत पाए गए थे.
मोबाइल में मिला वीडियो
पीड़ित सुरेश सथाड़िया (39) की मौत के बाद उनके मोबाइल फोन से मिले एक वीडियो में उनकी पत्नी जया साथडिया पर उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है. वीडियो में शख्स ने अपने परिवार से उसे (पत्नी) सबक सिखाने की बात कही है, जिसे वह जीवन भर याद रखेगी. सुरेश के पिता बाबू सथाड़िया की तरफ से जया के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है. रविवार को सुरेश के फोन से वीडियो ढूंढ़ा गया.
मरने से पहले वीडियो में क्या बोला पीड़ित?
वीडियो में सुरेश परेशानी और रोता हुआ दिखाई दे रहा है और अपनी पत्नी पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाकर कहा, 'उसे सबक सिखाएं ताकि वह उसे जीवन भर याद रखे. वो न मेरी हुई और न अपने बच्चों की, उसने मुझे धोखा दिया और मरने के लिए मजबूर किया.'
बता दें, दंपति की शादी को 17 साल हो गए हैं और चार बच्चे हैं. दो बेटे और दो बेटियों हैं. बेटियों की उम्र 15 और 10 है. वहीं, बेटे 6 और 7 साल के हैं.
महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज
प्राथमिकी के अनुसार, जया सथाड़िया अपने पति के साथ अक्सर बहस करती थी और अपने मायके में रहती थी. घटनाक्रम के दिन सुरेश पत्नी को मनाने ससुराल गया था. जब पत्नी ने साथ आने से मना कर दिया तो घर आकर उसे वीडियो रिकॉर्ड किया और बाद में अपनी जान ले ली. सुरेश के मोबाइल में ये वीडियो पाया गया. पर इस वीडियो को न ही किसी को भेजा गया और न ही सोशल मीडिया पर शेयर किया गया. सुरेश के पिता का कहना है कि परिवार दाह संस्कारों में व्यस्था इसलिए शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. सुरेश के चार बड़े भाई हैं और दो बहनें हैं.
यह भी पढ़ें - Atul Subhash Suicide Case: निकिता सिंहानिया के चाचा ने दी धमकी, 'मैं भी कर लूंगा आत्महत्या...'
पुलिस उपाधीक्षक एन.पी अहीर ने बताया कि हमने महिला को हिरासत में ले लिया है और वीडियो को फॉरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है. उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा और आगे जांच की जाएगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुजरात: 'वो न मेरी हुई, न बच्चों की', पति ने की आत्महत्या, वीडियो अपलोड कर पत्नी पर लगाया 'मेंटल टॉर्चर' का आरोप