कांग्रेस नेता शशि थरूर ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश नीति की जमकर प्रशंसा की. उन्होंने नई दिल्ली में आयोजित रायसीना डायलॉग में स्वीकार किया कि रूस-यूक्रेन युद्ध पर भारत की स्थिति की आलोचना करना उनके लिए गलत साबित हुआ. उन्होंने कहा कि भारत ने इस मामले में मजबूत और संतुलित नीति अपनाई थी. इससे भारत को एक महत्वपूर्ण वैश्विक भूमिका लाकर खड़ा कर दिया.

शशि थरूर ने कहा कि इस नीति की वजह से रूस-यूक्रेन के बीच भारत स्थायी शांति स्थापित करने में महत्वपूर्ण योगदान दे सकता है. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री मोदी ऐसे नेता हैं, जो यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दोनों को गले लगा सकते हैं.' थरूर की इस प्रशंसा ने एक बार फिर संकेत दे दिए हैं कि उनका रूझान किस तरफ बढ़ रहा है. 

हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब थरूर ने पीएम मोदी की तारीफ की हो. इससे पहले अप्रैल थरूर ने कहा था कि विकास की बात राजनीति से अलग होनी चाहिए. यह बात केरल में भारत ट्रेन चलाए जाने को लेकर कही गई थी. केरल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में थरूर की इस बयानबाजी ने कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. कांग्रेस को समझ नहीं आ रहा थरूर को कैसे कंट्रोल किया जाए. 

राजनीतिक जानकारों की माने तो शशि थरूर चाहते हैं कि कांग्रेस केरल में उन्हें सीएम फेस घोषित करे. लेकिन इसको लेकर केसी वेणुगोपाल जैसे दिग्गज नेता तैयार नहीं. शशि थरूर बोल चुके हैं कि वह पैदाइशी कांग्रेसी हैं. मतलब उनके लिए विचारधारा मुद्दा नहीं है. 

बीजेपी को केरल में चाहिए बड़ा चेहरा

वहीं, बीजेपी को भी केरल में पैर जमाने के लिए बड़े नेता की जरूरत है. ऐसे थरूर उसके लिए बेस्ट ऑपशन के तौर नजर आ रहा है. यही वजह की बीजेपी नेता उनके बयान पर कोई टिप्पणी करने से आजकल बच रहे हैं. हालांकि, थरूर बीजेपी में जाने की अटकलों को खारिज कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा था कि मैं एक क्लासिक उदारवादी नेता हूं. मैं सांप्रदायिकता का विरोध करते हूं और आर्थिक विकास के साथ-साथ सामाजिक न्याय में भी विश्वास करता हूं.

शरूर थरूर के इस बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर तंज कसा है. बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने थरूर के बयान का वीडियो क्लिप शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'प्रधानमंत्री मोदी को अब नए नफरत करने वालों की जरूरत है. पुराने लोग तो उनके प्रशंसक बन रहे हैं.'

वहीं, बीजेपी प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जो कहा है, वह प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक कूटनीति की स्वाभाविक और सहज अभिव्यक्ति है. उनके दिल से निकले और उनके होठों पर आए शब्द बिल्कुल वैसे ही हैं, जैसे पीएम मोदी पूरी लगन के साथ काम कर रहे हैं. शशि थरूर का बयान पीएम मोदी की असाधारण कूटनीतिक क्षमताओं का प्रमाण है. इसमें कोई संदेह नहीं है कि मोदी दुनिया के एकमात्र ऐसे पीएम हैं, जो यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की और रूसी राष्ट्रपति पुतिन से समान गर्मजोशी से मिले और दोनों ने उनका स्वागत किया.'

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Shashi Tharoor praised PM Narendra Modi foreign policy BJP took a dig at Congress
Short Title
'सीएम फेस' बनने की चाहत में पीएम मोदी की तारीफ कर रहे शशि थरूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Shashi Tharoor and PM Narendra Modi
Caption

Shashi Tharoor and PM Narendra Modi

Date updated
Date published
Home Title

'सीएम फेस' बनने की चाहत में पीएम मोदी की तारीफ कर रहे शशि थरूर, क्या कांग्रेस से विदाई तय हो गई!

Word Count
547
Author Type
Author