भोजपुरी लोकगायिका गायिका शारदा सिन्हा (Sharda Sinha Death) का 72 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार (5 नवंबर) को आखिरी सांस ली. मधुर आवाज की कोकिला की भले ही जुबां हमेशा के लिए खामोश हो गई हो, लेकिन आवाज हमेशा कानों में गूंजती रहेगी. मां की मौत पर बेटे अंशुमान सिन्हा ने भावुक पोस्ट लिखा है. वहीं पीएम मोदी समेत अन्य दिग्गजों ने भी दुख जताया है.
अंशुमान सिन्हा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखा, 'आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे. मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है. मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं.'
Post By Anshuman Sinha
— Sharda Sinha (@shardasinha) November 5, 2024
आप सब की प्रार्थना और प्यार हमेशा मां के साथ रहेंगे।
मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया है । मां अब शारीरिक रूप में हम सब के बीच नहीं रहीं । # pic.twitter.com/dBy9R8K3Mf
PM मोदी ने जताया दुख
शारदा सिन्हा के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए लिखा, 'सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है. उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं. आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी. उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ हैं. ओम शांति!
सुप्रसिद्ध लोक गायिका शारदा सिन्हा जी के निधन से अत्यंत दुख हुआ है। उनके गाए मैथिली और भोजपुरी के लोकगीत पिछले कई दशकों से बेहद लोकप्रिय रहे हैं। आस्था के महापर्व छठ से जुड़े उनके सुमधुर गीतों की गूंज भी सदैव बनी रहेगी। उनका जाना संगीत जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है। शोक की इस… pic.twitter.com/sOaLvUOnrW
— Narendra Modi (@narendramodi) November 5, 2024
फिल्मी हस्तियों ने भी दी श्रद्धांजलि
स्वर की देवी हमारे संस्कृति के पहचान जिनके आवाज के बिना छठ पर्व शादी विवाह सब अधूरा होता है आज छठी मईया मां शारदा सिन्हा जी को अपने पास बुला लिए ।
— Ravi Kishan (@ravikishann) November 5, 2024
छठी मईया इनको स्वर्ग प्रदान करे
ॐ शांति शांति शांति🙏 #shardasinha pic.twitter.com/jCu3ZJ2poF
शारदा सिन्हा को क्या थी बीमारी
शारदा सिन्हा लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थीं. 2018 में उन्हें मल्टिपल मायलोमा होने की पता चला था. यह एक तरह की ब्लड कैंसर जैसी घातक बीमारी है. तभी से उनका इलाज चल रहा था. सोमवार को उनकी हालत गंभीर हो गई थी. उन्हें एम्स में वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था.
यह भी पढ़ें- Sharda Sinha Death: मौत की शैय्या पर याद थी छठ मैया, ICU से रिलीज कराया था गीत, VIDEO
Sharda Sinha Net Worth
शारदा सिन्हा की कुल कितनी संपत्ति इसकी पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स उनके पास 16 से 42 करोड़ रुपये की संपत्ति बताई जाती है. शारदा सिन्हा के एक बेटा अंशुमान सिन्हा और बेटी वंदना है. यही उनकी संपत्ति के वारिस होंगे. जल्द ही उनके वारिस की आधिकारिक घोषणा की जा सकती है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Sharda Sinha Death: 'मां को छठी मईया ने अपने पास बुला लिया', बेटे अंशुमान का भावुक पोस्ट, PM मोदी ने लिखी ये बात