डीएनए हिंदी: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) जारी है और 7 नवंबर को यह महराष्ट्र में दाखिल होगी. वहां एनसीपी (NCP) से लेकर शिवसेना के ठाकरे गुट के बड़े नेता इस यात्रा में शामिल होंगे. सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी के साथ शरद पवार (Sharad Pawar) भी यात्रा में पैदल चलेंगे और क्या उनकी बेटी और लोकसभा सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) भी इस यात्रा में पैदल चलेंगी? इन सवालों को लेकर शरद पवार ने अब अपना पक्ष रखते हुए कांग्रेस के साथ खड़े होने की बात कही है.
अहम बात यह है कि भले ही महाविकास अघाड़ी गठबंधन की गिर चुकी है लेकिन इसके बावजूद शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी ने यह फैसला किया है कि वे आने वाले सभी चुनाव साथ लड़ेंगे जिसमें लोकसभा चुनाव 2024 भी शामिल होगा. ऐसे में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होकर राहुल गांधी के साथ एमवीए के घटक दल महाराष्ट्र् में अपनी ताकत के विस्तार का एहसास कराते नजर आएंगे.
मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे कांग्रेस का पदभार, सामने हैं ये बड़ी चुनौतियां
राहुल की पहल अहम
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर शरद पवार ने कहा, “हम मानते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा कांग्रेस द्वारा शुरू किया गया एक कार्यक्रम है. यह समाज में सामाजिक समरसता बहाल करने के लिए काम करने की एक पहल है. यह एक अच्छा कदम है. हालांकि हम एक अलग पार्टी से ताल्लुक रखते हैं, लेकिन हममें से कुछ लोग जहां भी संभव हो इसमें शामिल होंगे."
शिवसेना भी दिखाएगी ताकत
वहीं उद्धव ठाकरे गुट के एक नेता ने नाम न प्रकाशित करने की शर्त पर बताया है कि शिवसेना के भीतर विभाजन के बाद हमने एक बड़ी लड़ाई लड़ी है. हमारे 55 विधायकों में से 40 एकनाथ शिंदे खेमे में चले गए. लोकसभा में 18 सांसदों में से 12 शिंदे खेमे में शामिल हुए. इसलिए अपनी खोई हुई जमीन को वापस पाना एक चुनौती है. ऐसे में वे भी इस भारत जोड़ो यात्रा में अपनी ताकत दिखाती नजर आएगी.
Target Killing से खौफ में कश्मीरी पंडित, शोपियां में 10 परिवारों ने छोड़ा गांव
महाराष्ट्र में बनाएंगे चक्रव्यूह
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस अपने गठबंधन की ताकत बढ़ाकर राज्य में अपने लिए राजनीतिक जमीन तलाश करने में जुटी है. इसलिए विपरीत विचारधारा के बावजूद अब शिवसेना मुखरता से कांग्रेस के साथ जाने से भी परहेज नहीं कर रही हैं और हिंदुत्ववादी पुराने इतिहास के बावजूद एनसीपी और कांग्रेस शिवसेना को पूरी गर्मजोशी से स्वीकार कर रही हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राहुल गांधी के साथ क्या पैदल चलेंगे शरद पवार? शिवसेना-NCP ने किया था साथ देने का ऐलान