डीएनए हिंदी: उत्तराखंड में अब साधु संत मानने लगे हैं कि यहां जरूरत से ज्यादा विकास मुसीबत बनता जा रहा है. जोशीमठ (Joshimath Tragedy) में हालात दिन प्रतिदिन खराब होते जा रहे हैं. इस तबाही की आशंकाओं के बीच अब शंकराचार्य मठ (Shankaracharya Math) में भी कई जगहों पर दरारें आ गई हैं, जिससे मठ को खतरा पैदा हो गया है. मठ के लोगों के मुताबिक पिछले 15 दिनों में ये दरारें बढ़ी हैं. मठ के प्रमुख स्वामी विश्वप्रियानंद ने इस आपदा का कारण ‘विकास’ को बताया है. इतना ही नहीं यहां शिवमंदिर धंसने लगे हैं और शिवलिंग तक में दरारें पड़ गई हैं जो कि बर्बादी का संकेत दे रही हैं. 

जानकारी के मुताबिक शंकराचार्य के इस मठ के परिसर में कुछ दिनों से दरारें आनी शुरू हुई थी. मठस्थली में बना शिव मंदिर लगभग पांच इंच धंस गया है और मंदिर में स्थापित स्फटिक के शिवलिंग में भी दरारें आ गई हैं जिन्हें टेप से लपेटा गया है. बता दें कि जोशीमठ में माधवाश्रम आादि शंकराचार्य ने इस मठ को स्थापित किया था. इस मठ में वैदिक शिक्षा के लिए देशभर से विद्यार्थी आते हैं. इस समय भी इस मठ में साठ विद्यार्थी शिक्षा ले रहे हैं. 

Joshimath Sinking: घरों में दरारें, जमीन के नीचे से आ रहीं आवाजें, दहशत में लोग, कहीं तबाह न हो जाए जोशीमठ

गौरतलब है कि आदि गुरु शंकराचार्य मठस्थली के भीतर ही शिवमंदिर है और मंदिर के पुजारी वशिष्ठ ब्रहमचारी बताते हैं कि इस मंदिर में वर्ष 2000 में जयपुर से एक स्फटिक का शिवलिंग ला कर स्थापित किया गया था. मठ के प्रमुख विश्वप्रियानंद ने कहा है कि 15 दिन पहले शंकराचार्य मठ में कोई दरार नहीं थी, लेकिन इन दिनों मठ में दरारें लगातार बढ़ रही हैं. उन्होंने कहा कि विकास अब पनबिजली परियोजनाओं के रूप में विनाश का कारण बन गया है और सुरंगों ने हमारे शहर को प्रभावित किया है.

हल्द्वानी में फिलहाल नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर लगाई रोक

जानकारी के मुताबिक करीब एक साल से मंदिर परिसर में दरारें आ रही थीं. तब उन्हें सामान्य दरार समझ कर सीमेंट से भरवा रहे थे और मरम्मत की जा रही थी. वहीं पिछले कुछ दिनों से यह दरारें बढ़ रही हैं और खौफनाक हो गई हैं. शिवलिंग में भी पिछले कुछ दिनों पहले दरार दिखी थी लेकिन अब वह भी बड़ी हो रही है और अब मंदिर ही सात इंच तक नीचे धंस चुका है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Shankaracharya Math joshimath shivling broken after landslide uttarakhand joshimath sinking
Short Title
जोशीमठ में भयंकर तबाही का संकेत, शंकराचार्य के मठ में पड़ी दरार और धंसा शि
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Joshimath landslide tragedy sinking shankaracharya shivling crack uttarakhand horrible situation
Date updated
Date published
Home Title

जोशीमठ में टूटा शंकराचार्य मठ का शिवलिंग, क्या आने वाली है बड़ी तबाही?