Shamli Encounter UP STF: यूपी के शामली में पुलिस की ओर से एक बड़ा एनकाउंटर को अंजाम दिया गया है. इस एनकाउंटर में पुलिस ने 4 बदमाशों को मार गिराया है. ये एनकाउंटर मेरठ एसटीएफ की ओर से किया गया है. बदमाशों के साथ एसटीएफ का लगभग 42 मिनट तक मुठभेड़ हुआ है. इस मुठभेड़ को लेकर एसटीएफ एसपी बृजेश की ओर से जानकारी दी गी है. उन्होंने बताया है कि ने दोनों तरफ से 30 से ज्यादा राउंड की गोलियां चली हैं.
इस मुठभेड़ में चार बदमाश ढेर
इस मुठभेड़ को लेकर पुलिस अफसरों की ओर से दावा किया है कि ये पिछले लगभग 16 सालों में वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा एनकॉउंटर है. बदमाशों की ओर से पुलिस की टीम पर धड़ाधड़ गोलियां चलाई गई. पुलिस की ओर से उसके बाद जवाबी एक्शन लिया गया. इस मुठभेड़ में चार बदमाशों की मौत हुई है, इनमें तीन बदमाशों को कार के भीतर और एक को भागने के क्रम में ढेर किया गया है. इस मुठभेड़ के बाद बदमाशों में खौफ का माहौल है. यूपी पुलिस की ओर से पिछले कुछ सालों में बदमाशों के साथ कई मुठभेड़ को अंजाम दिया जा चुका है. इसके साथ ही कई बदमाशों को सलाखों के पीछे कैद किया जा चुका है.
इनामी बदमाश अरशद भी मारा गया
एसटीएफ की तरफ से इस मुठभेड़ को लेकर जानकारी दी गई है. इसमें बताया गया कि इस मुठभेड़ में एसटीएफ के इंस्पेक्टर सुनील भी जख्मी हुए हैं. वो पहले पीएसी में कंपनी कमांडर के तौर पर कार्यरत थे. आपको बताते चलें कि पुलिस के इस एक्शन में चार बदमाश मारे गए हैं. इनमें एक लाख का इनामी बदमाश अरशद सहारनपुर भी शामिल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

UP: शामली में बड़ा पुलिस एनकाउंटर, 42 मिनट में चलीं 30 राउंड गोलियां, तीन बदमाश कार के अंदर तो एक बाहर हुआ ढेर