शंभू बॉर्डर (हरियाणा-पंजाब बॉर्डर) पर आज एक बार फिर से किसान दिल्ली कूच की तैयारी पर है. ऐसा माना जा रहा है कि आज पंजाब और हरियाणा की सीमा पर बड़ा बवाल हो सकता है. इसलिए प्रशासन द्वारा यहां पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. किसानों ने शंभू बॉर्डर पर ही प्रेस कांफ्रेंस कर बताया है कि 101 किसानों का जत्था दोपहर 12 बजे दिल्ली की तरफ रवाना होगा.
साजिश की आशंका
शंभू बॉर्डर पर मीडिया से बात करते हुए किसानों ने भूख हड़ताल पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत को लेकर चिंता जताई. इस दौरान किसानों ने डीसी अंबाला के संगरूर के डीसी को पत्र लिखने पर साजिश की आशंका भी जताई. वहीं किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा,'सरकार को बातचीत करने और बल न प्रयोग करने के लिए कहा गया है. अब देखते हैं कि सरकार सुप्रीम कोर्ट की कितनी बात मानती है.'
यह भी पढ़ें: फिर बड़ा गेम करने के मूड में हैं Chirag Paswan? राज्य की 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू
किसानों ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसानों ने कहा,'मुद्दा इतनी देरी से क्यों उठाया गया. सरकार उनकी है, पुलिस-प्रशासन उनका है. जांच क्यों नहीं कराई. रामचंद्र जांगड़ा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए. उन्होंने रामचंद्र जांगड़ा को भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निकालने की मांग भी की.'
किसानों की कूच से पहले इंटरनेट सेवा बाधित
किसानों का विरोध मार्च फिर से शुरू होने से कुछ घंटे पहले हरियाणा सरकार ने शनिवार को सार्वजनिक शांति बनाए रखने के लिए अंबाला जिले के 12 गांवों में मोबाइल इंटरनेट और एक साथ कई एसएमएस भेजने की सेवाओं को निलंबित कर दिया. यह निलंबन 17 दिसंबर तक लागू रहेगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
आज फिर से दिल्ली कूच के लिए किसान तैयार, भारी सुरक्षाबल तैनात, इंटरनेट हुआ बंद