Delhi: पूर्वी दिल्ली के शाहदरा इलाके में शनिवार सुबह दो अज्ञात हमलावरों ने व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी है. व्यापारी सुनील जैन सुबह-सुबह टहलने निकले थे. दिल्ली पुलिस ने इस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है. अब पुलिस के सामने इस मामले से जुड़ा हुआ जो अपडेट सामने आया है, उसे सुनकर सिर चकरा गया है.
पुलिस का चकरा गया सिर
दरअसल सवाल उठ रहा है कि दिवाली के दिन हुए डबल मर्डर का बदला लेने आए बदमाशों ने क्या ‘मिस्टेकन आइडेंटिटी’ (गलत पहचान) में सुनील जैन की हत्या कर दी थी. अब पुलिस इस केस की नए एंगल से जांच कर रही है. बताते चलें कि व्यापारी सुनील जैन के साथ स्कूटी पर बैठे सुमित नाम के शख्स ने पुलिस को जो बताया वह वाकई चौंकाने वाला था.
कौन है ये विराट?
सुमित ने कहा कि नीले रंग की अपाचे बाइक से दो बदमाश आए थे. एक बदमाश स्कूटी के पास आया और उसने हरियाणवी में पूछा कि विराट किसका नाम है. सुमित ने कहा कि यहां कोई विराट नहीं है. इसके बाद बदमाशों ने तुरंत सुनील जैन को गोली मार दी. इसके बाद दूसरा बदमाश भी गोली चलाने लगा.
यह भी पढ़ें - BPSC Bihar : बिहार के फेमस खान सर लिए गए पुलिस हिरासत में, छात्र जानना चाह रहे कार्रवाई की वजह
फर्श बाजार वाले हत्याकांड से जुड़ा हो सकता मामला
अब सवाल ये था कि जब विराट नाम का व्यक्ति था ही नहीं तो फिर ये विराट कौन है? पुलिस का मानना है कि दिवाली के दिन फर्श बाजार थाना इलाके में चाचा भतीजे की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में एक नाबालिग को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था. इस नाबालिग के पिता का नाम विराट है. कहीं ऐसा तो नहीं ये आरोपी उसी विराट की तलाश कर रहे थे.
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Delhi: शाहदरा हत्याकांड में बड़ा खुलासा, विराट का नाम पूछकर सुनील को मारी गोली, सुमित का बयान सुनकर चकराया सिर