आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर निशाना साधा है. अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली में 11 सक्रिय गैंग हैं. यहां 24 घंटे में 3 जगह पर गोलीबारी हुई है. दिल्ली में गैंगस्टर का राज है. अब अपराधी इतने बेखौफ क्यों हो गए हैं. केजरीवाल ने लॉरेंस बिश्नोई को लेकर भी केंद्र से पूछा कि क्या लॉरेंस बिश्नोई को सरकार का संरक्षण है?  साबरमती जेल से लॉरेंस गैंग कैसे चल रहा है? गृह मंत्री अमित शाह जवाब दें. गृह मंत्री अमित शाह मूकदर्शक बने हुए हैं.  

'लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बीजेपी का समर्थक'
पूर्व मु्ख्यमंत्री ने दिल्ली विधानसभा में दिल्ली में हाल के दिनों में हुईं आपराधिक घटनाओं की जिक्र किया और कहा कि आजकल अखबार में ज्यादातर खबरें लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ी आती हैं. केजरीवाल ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हंगामा मचा रखा है. यह लॉरेंस बिश्नोई साबरमती जेल में बंद है, जो गुजरात के अंदर है जो कि बीजेपी के अंदर आता है. समझ नहीं आ रहा कि यह लॉरेंस बिश्नोई वहां से दिल्ली के अंदर कैसे वसूली रैकेट चला रहा है.' पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग को बीजेपी का साथ है. 

 

बीजेपी ने किया बहिष्कार
नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार पिछले एक साल से सदन में प्रश्नकाल नहीं कर रही है. इस वजह से विधायक अपने एरिया की आवाज नहीं उठा पा रहे हैं. दूसरी ओर सदन में नियम 280 के तहत विधायकों की ओर से उठाए जाने वाले मुद्दे को लेकर भाजपा ने कड़ा विरोध किया. दरअसल विधानसभा अध्यक्ष ने विधायकों को मुद्दो पढ़ने का अवसर दिए बिना उन्हें पढ़ा हुआ माने जाने के निर्देश दिए, भाजपा विधायकों ने उनके इस कदम का बड़ा विरोध करते हुए सदन का बहिष्कार किया.  बता दें शुक्रवार को दिल्ली सरकार के गठन का यह अंतिम विधानसभा सत्र है क्योंकि फरवरी में चुनाव होना है.

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.  

Url Title
Shah ji stop Delhi crime not Kejriwal former Chief Minister roared in Delhi Assembly on the deteriorating law and order situation
Short Title
'केजरीवाल को नहीं दिल्ली के क्राइम को रोको शाह जी'
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
केजरीवाल
Date updated
Date published
Home Title

'केजरीवाल को नहीं दिल्ली के क्राइम को रोको शाह जी', Delhi Assembly में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर गरजे पूर्व मुख्यमंत्री

Word Count
382
Author Type
Author