डीएनए हिंदी: इस समय पूरे उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर जारी है. पहाड़ों में हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में ठंड और कोहरे के तौर पर नजर आ रहा है. मौसम विभाग ने कुछ राज्यों में शीतलहर और घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार की सुबह कोहरे और धुंध के साथ हुई है. जम्मू, पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. मौसम की मार सार्वजनिक परिवहन पर भी देखने को मिल रहा है और कई ट्रेन देरी से चल रही हैं. धुंध की वजह से कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा है और कुछ देरी से उड़ान भर रही हैं. स्काईमेट वेदर के मुताबिक पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. 

पंजाब और हरियाणा में कड़ाके की ठंड पड़ रही है और दिन का तापमान सामान्य से काफी नीचे चला गया है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है. बिहार और उत्तर प्रदेश में भी कोहरे का कहर दिख रहा है. मौसम विभाग ने यूपी और बिहार के कुछ इलाकों के लिए छिटपुट बारिश की भी आशंका जताई है. आईएमडी के मुताबिक, अगले तीन दिनों के लिए उत्तर पश्चिम और पूर्वी भारत के हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. दिल्ली के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. 

यह भी पढ़ें: हड़ताल पर क्यों उतरे हैं देशभर के ट्रक ड्राइवर? समझें पूरी बात

5 जनवरी के बाद ठंड से मिल सकती है राहत 
मौसम विभाग की ओर से अगले 2 दिनों के लिए पंजाब-हरियाणा समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर में कोहरे का भी अलर्ट है. फिलहाल 4 जनवरी तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिलने वाली है. हालांकि, 5 जनवरी से ठंड से थोड़ी राहत मिलेगी. हिमाचल प्रदेश, कश्मीर और उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में अगले दो दिनों के लिए बर्फबारी का अलर्ट जारी है. कश्मीर के कई इलाकों में तापमान शून्य से भी नीचे चला गया है.

दिन में भी लोगों को सताएगी सर्दी 
मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में लोगों को दिन में भी सर्दी सताने वाली है. मंगलवार को दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री रहने वाला है जबकि अधिकतम तापमान 21 डिग्री रहेगा. 5 जनवरी के बाद तापमान में थोड़ी वृद्धि होगी लेकिन लोगों को हवाओं के साथ गलन का अहसास भी होता रहेगा. कुछ हिस्सों में हल्की बारिश भी हो सकती है. 

यह भी पढ़ें: कोरोना के सब वैरिएंट JN-1 के बढ़ रहे केस, कई राज्यों ने जारी किया अलर्ट   

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
severe cold wave dense fog grips delhi ncr bihar uttar pradesh punjab imd weather alert 
Short Title
उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर, जानें अगले 2 दिनों का मौसम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cold Wave In North India
Caption

Cold Wave In North India

Date updated
Date published
Home Title

उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर, जानें अगले 2 दिनों का मौसम
 

Word Count
480