Himani narwal murder case: हरियाणा में कांग्रेस नेता हिमानी नवरवाल हत्याकांड में महिला की मां ने गंभीर आरोप लगाए हैं. हिमानी की बॉडी बीते शनिवार रोहतक के एक बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिली थी. हिमानी को राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भी देखा गया था. हिमानी की हत्या के बाद मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की जा रही है.
क्या हैं हिमानी की मां के आरोप
India Today से हुई बातचीत में हिमानी की मां सविता नरवाल ने आरोप लगाया कि पार्टी के ही कुछ हत्या में शामिल हो सकते हैं. वे राजनीति में उसका बढ़ता कद देखकर डर रहे थे. उसे आगे नहीं बढ़ना देना चाहते थे. मेरी बेटी ने पार्टी और कांग्रेस नेताओं के लिए बहुत कुछ किया है. पार्टी सदस्य हमारे घर भी आते थे. पार्टी के ही कुछ लोग मेरी बेटी की हत्या में शामिल हो सकते हैं, हो सकता है कि वे उसके बढ़ते राजनीतिक करियर से चिंतित हों.
सविता ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी से अंतिम बार 27 फरवरी को बात की थी. उसके बाद हिमानी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूमिंदर सिंह हुड्डा की रैली में शामिल होने वाली थी. हालांकि, अगले दिन जब उन्होंने हिमानी को कॉल करने की कोशिश की तो उसका फोन बंद था.
हिमानी कांग्रेस के साथ पिछले 10 सालों से जुड़ी हुई है. वह कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा के दौरान उनके साथ श्रीनगर भी गई थी. वह एक स्वच्छ राजनीति करनी चाहती थी, लेकिन कुछ लोग उसे परेशानी में धकेलना चाहते थे. आगे उन्होंने कहा कि उनकी बेटी अक्सर पार्टी के अंदर की समस्याओं के बारे में बात करती थी और वरिष्ठ नेताओं के साथ तर्क-वितर्क हो जाते थे. अगर उससे कोई कॉम्प्रोमाइज करने को कहता तो वो मना कर देती थी. जो गलत हो सो गलत है, जो सही है वो सही है.
भारत जोड़ो यात्रा पर खुलासे
मृतक की मां सविता ने आगे बताया कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी हिमानी की पार्टी के सदस्यों के साथ रूम-शेयरिंग अरेंजमेंट्स को लेकर असहमति थी. वह लहसुन-प्याज नहीं खाती थी, इसलिए अकेले रुकना चाहती थी. उन्होंने आगे कहा कि मैं आशा हुड्डा और हुड्डा साहेब से भी मिली. वे हमें जानते हैं, लेकिन उनमें से किसी ने अभी तक इस घटना पर कुछ नहीं कहा है. सविता ने अपनी बेटी के हत्यारे के लिए मृत्युदंड की मांग की है.
पुलिस ने क्या कहा?
पुलिस ने मामले की जांच के लिए चार टीमें गठित की हैं. हमें जैसे ही मामले में आगे की जानकारियां मिलती हैं, हम तुरंत उसे आगे बताएंगे. मामले की गहनता से जांच जारी है.
अनिल विज ने भी घेरा
हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने मामले पर कांग्रेस को घेरा है. विज ने कहा कि मां के आरोप गंभीर हैं. कांग्रेस के लोग पहले भी ऐसा कर चुके हैं. दूसरों को पीछे धकेलकर आगे बढ़ना कांग्रेस की पुरानी आदत है. पुलिस इसकी जांच कर रही है. जो भी सच्चाई सामने आएगी, उसे अंजाम तक पहुंचाया जाएगा.
कांग्रेस का बयान
कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा का कहना है कि हरियाणा में कानून व्यवस्था ठप है. पीड़ित को इंसाफ मिले. मां के बयान पर हु़ड्डा ने कहा कि पार्टी के अंदेर के हो या बाहर के दोषियों को सजा मिले. पूरे मामले की जांच होनी चाहिए. एसपी से भी बात हुई और वो उम्मीद कर रहे कि शाम तक सुराग मिल जाएगा. वहीं, कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा है कि एक बार फिर हरियाणा की कानून व्यवस्था चौपट है.
यह भी पढ़ें - Haryana की महिला कांग्रेस नेता का सूटकेस में मिला शव, Bharat Jodo Yatra में थीं Rahul Gandhi के साथ
कौन थीं हिमानी नरवाल?
हिमानी नरवाल का शव हरियाणा के हिसार में बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिला. वे कांग्रेस पार्टी की कार्यकर्ता थीं. हिमानी कांग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में भी सक्रिय थीं. विधायक बीबी बत्रा ने उनकी हत्या की पुष्टि करते हुए कहा कि हिमानी कांग्रेस की मेहनती कार्यकर्ता थीं. हिमानी की हत्या की जांच के लिए एसआईटी की गठित करने की बात कही गई है. मामले में पुलिस भी गहनता से जांच में जुटी है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

कांग्रेस नेता हिमानी नवरवाल हत्याकांड पर सनसनीखेज खुलासा, मां ने लगाया पार्टी पर हत्या का आरोप, मंत्री अनिल विज ने खोले चिट्ठे