डीएनए हिंदी: पाकिस्तान के सिंध प्रांत से अपने 4 बच्चों के साथ भारत आने वाली सीमा हैदर (Seema Haider) रोज ही लोगों को हैरान करने वाली कोई न कोई खबर दे रही है. फिलहाल यूपी एटीएस मामले की जांच कर रही है. जांच के दौरान टीम ने उसे अंग्रेजी में कुछ मैसेज पढ़ने के लिए दिए. इसके नतीजे हैरान करने वाले थे. सीमा ने बहुत अच्छी तरह से मैसेज न सिर्फ पढ़ा बल्कि उसके पढ़ने के अंदाज ने तो अधिकारियों को हैरान ही कर दिया. विदेश मंत्रालय ने भी कहा है कि सीमा हैदर के भारत आने और उसके पीछे कोई और मकसद तो नहीं है इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि सिंध से नेपाल के रास्ते भारत आने वाली सीमा का कहना है वह प्यार की वजह से आई है और उसका कोई और मकसद नहीं है.
अपनी अंग्रेजी से सीमा ने किया हैरान
सीमा हैदर के भारत आने को लेकर जांच टीम और एजेंसियां भी सक्रिय हैं. पाकिस्तानी एजेंट होने या किसी और मकसद से भारत आने के मामले की भी जांच चल रही है. जांच के दौरान उससे एटीएस ने कई सवाल किए और उसके बाद उसकी पढ़ाई-लिखाई जांचने के लिए इंग्लिश में कुछ मैसेज पढ़ने को दिए. इसके नतीजे देखकर टीम हैरान रह गई. मैसेज पढ़ने के अंदाज से ऐसा लग रहा था कि उसने अच्छी पढ़ाई-लिखाई की है और उसको इंग्लिश की ठीक जानकारी है.
यह भी पढ़ें: बेटी के पहले पीरियड्स पर झूमे मां-बाप, दोस्तों के साथ मनाया अनूठा जश्न
सीमा ने अंग्रेजी मैसेज को न सिर्फ पूरा पढ़ लिया बल्कि उसके पढ़ने का अंदाज भी एकदम ठीक था. जांच टीम यह देखकर हैरान है क्योंकि सीमा का कहना है कि उसकी ज्यादा पढ़ाई-लिखाई नहीं हुई और कम उम्र में ही शादी हो गई थी. सोशल मीडिया पर बहुत से लोग उसके पाकिस्तानी जासूस होने पर भी शक कर रहे हैं. फिलहाल यूपी एटीएस ने कहा है कि आगे और पूछताछ भी की जाएगी और जरूरत पड़ने पर सीमा की गिरफ्तारी भी की जा सकती है.
यह भी पढ़ें: Bihar के स्कूल का अजब कारनामा, 30 फरवरी से बना दी स्टूडेंट की टीसी सर्टिफिकेट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Seema Haider की इंग्लिश से ATS चक्कर में, जानें कैसा था अंग्रेजी टेस्ट