डीएनए हिंदी: सीमा हैदर (Seema Haider News) से यूपी एटीएस की पूछताछ में हर दिन हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं. यूपी एटीएस ने पूछताछ में बुलंदशहर से दो भाइयों को डिटेन किया है. इन दोनों भाइयों ने सीमा का फर्जी आधार कार्ड बनवाया था. बुलंदशहर में ही सचिन का ननिहाल भी है. अब जांच टीम इन दोनों के साथ और कौन से लोग शामिल हैं और क्या पाकिस्तान से अवैध तरीके से भारत आने के मामले में कोई गैंग शामिल है, इस एंगल से भी जांच कर रही है. बता दें कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली सीमा अपने 4 बच्चों के साथ भारत आ गई है. उसका कहना है कि अपने प्रेमी सचिन के साथ रहने के लिए वह अपना देश छोड़कर आई है.
बुलंदशहर से दो भाइयों को लिया हिरासत में
यूपी एटीएस ने बुलंदशहर से पुष्पेंद्र मीणा और उसके भाई पवन को हिरासत में लिया है. पुष्पेंद्र और उसके भाई पवन का नाम सीमा हैदर से पूछताछ के दौरान सामने आया था. दोनों ने पाकिस्तान से सीमा के भारत आने के लिए कुछ दस्तावेजों में छेड़छाड़ की थी. दोनों भाइयों को यूपी एटीएस अपने साथ ले गई है. जांच टीम सीमा के अवैध तरीके से सिंध प्रांत से नेपाल होते हुए भारत आने में और किन लोगों ने मदद की है और किन्हें इस बारे में जानकारी थी, इसकी जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: सीमा हैदर जैसी लव स्टोरी, पाकिस्तानी लड़के से सगाई करने सीमा पार पहुंची भारत की अंजू
बता दें कि सीमा हैदर का दावा है कि नोएडा के सचिन मीणा से पब्जी खेलने के दौरान उसे प्यार हो गया था. इसके बाद दोनों की फोन पर भी काफी समय तक बात हुई और फिर वह अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान से नोएडा आ गई है. सीमा हैदर ने मानवीयता के आधार पर राष्ट्रपति से 38 पन्नों की अर्जी लगाई है जिसमें उन्हें भारत में रहने की अनुमति देने की मांग की है. फिलहाल सीमा से यूपी एटीएस की पूछताछ जारी है जिसमें रोज नए खुलासे हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Meira Paibi: कौन हैं मीरा पैबी? मणिपुर में सेना की नाक में भी कर दिया दम
बुलंदशहर में शादी करने पहुंचे थे सीमा और सचिन
यूपी एटीएस को जांच के दौरान पता चला है कि बुलंदशहर सचिन का ननिहाल है और वह सीमा को लेकर यहां शादी करने के लिए आया था. इसी दौरान पुष्पेंद्र मीणा जो अहमदगढ़ में जनसेवा केंद्र चलाता है उससे भी दोनों की मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि पुष्पेंद्र ने सीमा हैदर और सचिन मीणा के आधार कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ कुछ छेड़छाड़ की थी. इसमें उसके भाई ने भी मदद की थी. अब दोनों को पुलिस ने डिटेन कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सीमा हैदर का फर्जी आधार कार्ड बनाने का आरोप, पकड़ा गया जनसेवा केंद्र संचालक