Viral: सीमा हैदर और सचिन के प्यार को कौन नहीं जानता. इन दोनों की प्रेम कहानी से पूरा देश वाकिफ है. अब सीमा हैदर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए खुशखबरी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है कि अब वह सचिन के बच्चे की मां बनने वाली है, जबकी सचिन पहली बार पिता बनने जा रहे हैं. इस गुड न्यूज के शेयर करते हुए उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
वायरल वीडियो में दिया सबूत
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि सीमा हैदर और सचिन एक साथ खड़े हुए है. सीमा हैदर प्रेग्नेंसी किट दिखाते हुए सचिन को यह खुशखबरी दे रही हैं. वहीं किट को देखते ही सचिन बेहद खुश नजर आ रहे हैं. सचिन की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है. वह खुशी के मारे अपनी पत्नी सीमा हैदर को जोर से गले लगा लेते हैं. सीमा उस किट को बार-बार कैमरे में दिखा रही हैं.
यह भी पढ़ें: संभल मंदिर विवाद पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, बोले- BJP नेताओं के घर खोदे जाएं तो...
पहले से है चार बच्चों की मां
ये प्रेम कहानी तब चर्चा में आई जब सीमा हैदर ने अपने प्यार को पाने के लिए सरहद पार कर दी. सीमा हैदर पाकिस्तान में अपने पति को छोड़कर नेपाल के रास्ते भारत आई थी. बता दें कि सीमा हैदर पहले से ही चार बच्चों की मां है और उसके चारों बच्चे उसके पहले पति गुलाम हैदर के हैं. फिलहाल सीमा हैदर और सचिन सोशल मीडिया से अच्छी इनकम कर रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: आ गई खुशखबरी! सीमा हैदर बनने जा रही है मां, सचिन पहली बार बनेंगे पिता, Video शेयर कर दिखाया सबूत