Seema Haider daughter citizenship: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने देश में अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को उनके देश भेजने का सिलसिला शुरू किया था. इसी बीच चर्चा चली थी कि सीमा हैदर को भी पाकिस्तान भेजा जाएगा या नहीं. सीमा हैदर का केस लड़ रहे वकील एपी सिंह का दावा है कि सीमा हैदर की बेटी का उत्तर प्रदेश सरकार ने जन्म प्रमाण पत्र बना दिया है. बता दें, सीमा हैदर ने 18 मार्च को एक नोएडा में जन्म दिया था. अब यह बच्ची भारत की नागरिक कहलाएगी. 

सीमा हैदर पाकिस्तान से भारत आ गई थी और नोएडा के सचिन मीणा से शादी की थी. सीमा के वकील एपी सिंह का कहना है कि सीमा ने पाकिस्तान में ही हिंदू धर्म अपना लिया था. बाद में नेपाल और भारत दोनों जगह हिंदू रीति-रिवाजों से एक भारतीय नागरिक सचिन मीणा से शादी की. सीमा18 मार्च को सचिन के बच्चे की मां बन चुकी है. बच्ची का नाम 'भारती' रखा गया है.  एपी का दावा है कि सीमा हैदर एक भारतीय नागरिक की पत्नी है और एक भारतीय बेटी की मां भी है. उसकी नागरिकता संबंधी दस्तावेज भारत सरकार राष्ट्रपति के पास विचाराधीन हैं. 

कैसे शुरू हुई थी प्रेम कहानी

सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है. 2019 में पबजी गेम खेलते समय उसकी जान-पहचान भारत के सचिन मीणा से हुई. दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई. सीमा ने 2023 में पाकिस्तान छोड़ा. नेपाल के रास्ते अपने चार बच्चों के साथ भारत आ गई. यहां आने के बाद उसने उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जिले के रबूपुरा इलाके में सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी कर ली. वकील एपी सिंह के मुताबिक, पाकिस्तान में रहते हुए सीमा ने अपने पहले पति को तलाक दे दिया था और अपने पिता के घर चली गई थी. पिता की मृत्यु के बाद उसकी बातचीत सचिन मीणा से शुरू हो गई थी. 


यह भी पढ़ें - अब Seema Haider का क्या होगा? पाकिस्तानियों को मिला 48 घंटे में भारत छोड़ने का अल्टीमेटम


 

भारत सरकार से की थी अपील

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को भारत से निकाला जा रहा था तब सीमा हैदर का नाम भी उछला था. तब 26 अप्रैल को सीमा हैदर ने भारत में रहने के लिए सरकार से अपील की थी. उन्होंने कहा था कि मैं पाकिस्तान की बेटी थी, लेकिन अब भारत की बहू हूं. वकील एपी सिंह ने कहा कि सीमा को पहलगाम आतंकी हमले से जोड़कर निशाना बना रहे हैं, जो कि दुखद है, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है. उनके मामले को मानवीय आधार पर देखा जाना चाहिए.


अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से

Url Title
Seema Haider daughter got Indian citizenship Lawyer AP Singh claims after the girl birth certificate is made
Short Title
सीमा हैदर की बेटी को मिली भारत की नागरिकता!
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
सीमा हैदर
Date updated
Date published
Home Title

सीमा हैदर की बेटी को मिली भारत की नागरिकता! बच्ची का जन्म प्रमाण पत्र बनने के बाद वकील एपी सिंह का दावा  
 

Word Count
469
Author Type
Author