Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ 36 घंटे तक चले अभियान में 14 नक्सलियों को मार गिराया है. इस ऑपरेशन को ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस के संयुक्त प्रयास के रूप में अंजाम दिया गया. मुठभेड़ कुल्हाड़ी घाट रिजर्व फॉरेस्ट के घने जंगलों में हुई, जिसे अब तक का सबसे बड़ा अभियान माना जा रहा है.
मुठभेड़ में कौन-कौन मारा गया?
सूत्रों के अनुसार, मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के स्टेट चीफ जयराम उर्फ चलपती भी शामिल है, जिसकी सिर पर 1 करोड़ रुपये का इनाम था. इसके अलावा, सीसीएम मनोज और गुड्डू जैसे बड़े नक्सली कमांडर भी मारे गए.
ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस का साझा ऑपरेशन
दरअसल, 19 जनवरी को मिली खुफिया सूचना के आधार पर ओडिशा और छत्तीसगढ़ पुलिस ने कुल्हाड़ी घाट के जंगलों में संयुक्त अभियान शुरू किया. इस ऑपरेशन में लगभग 1,000 जवान शामिल थे, जिन्होंने नक्सलियों को दोनों राज्यों की सीमा में घेर लिया. शुरुआती मुठभेड़ में दो नक्सलियों के शव मिले, जिनमें से एक महिला भी शामिल थी. जिसके बाद अगले दिन खोजबीन में 12 और शव बरामद किए गए.
भारी मात्रा में हथियार बरामद
सुरक्षाबलों ने मौके से कई ऑटोमैटिक हथियार और अन्य सामग्री बरामद की है. सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है और शवों की पहचान की जा रही है. अधिकारियों ने संकेत दिया है कि जंगलों से और भी शव बरामद हो सकते हैं. इस ऑपरेशन के दौरान एक सुरक्षाकर्मी भी घायल हुआ, जिसे तुरंत रायपुर एयरलिफ्ट किया गया. हालांकि, उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Chhattisgarh Naxal Encounter
छत्तीसगढ़ के जंगलों में सुरक्षाबलों का बड़ा ऑपरेशन, 36 घंटे में 14 नक्सली ढेर, 1 करोड़ के इनामी का भी किया खात्मा