छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद को खत्म करने के लिए सुरक्षाबलों ने गुरुवार को बड़े ऑपरेशन को अंजाम दिया. बीजापुर और कांकेर में सेना ने 30 नक्सलियों को एनकाउंटर में मार गिराया. मुठभेड़ में एक जवान भी शहीद हो गया. मारे गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बरूद बरामद हुए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि 'नक्सल मुक्त भारत अभियान' में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.

जानकारी के मुताबिक 'नक्सल मुक्त भारत अभियान' के तहत सेना ने छत्तीसगढ़ कई इलाकों में ऑपरेशन चलाया हुआ है. सुरक्षाबलों को बीजापुर-दंतेवाड़ा सीमा पर वन क्षेत्र में कुछ नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. मौके पर पहुंचे तो नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी करते हुए सेना ने भी फायरिंग की. इस मुठभेड़ में बीजापुर में 18 नक्सली मारे गए. वहीं दूसरे जगह कांकेर में 12 नक्सली ढेर हो गए. सेना ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में कुल 30 नक्सलियों को ढेर कर दिया. 

छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने ने कहा कि हमारे सुरक्षाबलों ने 30 नक्सलियों को मार गिराया है. गुरुवार को डीआरजी और अन्य बलों की नक्सलियों के साथ सुबह 7 बजे से ही मुठभेड़ जारी थी. सर्च ऑपरेशन के अंतर्गत 18 नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं.

कमांडर हिडमा की सुरक्षबलों को तलाश

सुरक्षाबल नक्सली कमांडर हिडमा की तलाश में जुटे हैं. उसकी तलाश में छत्तीसगढ़, ओडिशा और आंध्र प्रदेश के बॉर्डर पर स्थित करीब 125 गांवों में टेक्निकल मैपिंग की जा रही है. सुरक्षाबल गावों का थर्मल इमेजिंग कराव रही है. सुरक्षबलों ने इस साल अब तक 77 नक्सलियों को मार गिराया है.

2026 तक छत्तीसगढ़ हो जाएगा नक्सल मुक्त

केंद्र सरकार ने 2026 में पूरा छत्तीसगढ़ नक्सली मुक्त का ऑपरेशन शुरू किया है. सरकार नक्सलियों के विरुद्ध रुथलेस अप्रोच से आगे बढ़ रही है और समर्पण से लेकर समावेशन की तमाम सुविधाओं के बावजूद जो नक्सली आत्मसमर्पण नहीं कर रहे, उनके खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है. अमित शाह ने कहा कि 31 मार्च 2026 से पहले देश नक्सल मुक्त हो जाएगा.
 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Security forces killed 30 Naxalites in an encounter in Chhattisgarh Amit Shah said Naxal free India campaign
Short Title
छत्तीसगढ़ में सेना का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर, कमांडर हिडमा की त
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naxal encounter
Caption

Naxal encounter

Date updated
Date published
Home Title

छत्तीसगढ़ में सेना का बड़ा ऑपरेशन, एनकाउंटर में 30 नक्सली ढेर, कमांडर हिडमा की तलाश में 125 गांवों में मैपिंग

Word Count
356
Author Type
Author