चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक मंगलवार को उस समय हाथापाई में बदल गई जब कांग्रेस और भाजपा पार्षदों ने डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी को लेकर हाथापाई की. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. 

किस बात पर शुरू हुई हाथापाई?
चंडीगढ़ नगर निगम की आम बैठक के दौरान आज डॉ. बीआर अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई. मनोनीत पार्षद अनिल मसीह ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी जमानत पर हैं. इस बीच कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और भाजपा के सदस्यों के बीच तीखी बहस हो गई. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर उनके इस्तीफे की मांग की, जबकि भाजपा पार्षदों ने कांग्रेस पर नेहरू के समय में डॉ. भीमराव अंबेडकर को नीचा दिखाने का आरोप लगाया.

 

क्या था मामला?
बता दें कि इसी साल जनवरी में चंडीगढ़ मेयर के चुनाव में बीजेपी प्रत्याशी मनोज सोनकर ने जीत दर्ज की थी. इस दौरान पीठासीन अधिकारी रहे अनिल मसीह विपक्ष के निशाने पर आ गए, उनके ऊपर आरोप लगा कि उन्होंने 8 मतपत्रों से छेड़छाड़ की और वोटों को अवैध घोषित कर दिया. इस मामले के खिलाफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट का रुख किया. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अनिल मसीह को फटकार लगाई और आप के कुलदीप कुमार को विजेता घोषित किया. इसके बाद 5 फरवरी को कोर्ट ने मतगणना का वीडियो देखने के बाद निर्वाचन अधिकारी अनिल मसीह के आचरण पर कड़ी टिप्पणी की. कोर्ट ने कहा था कि मसीह मतपत्रों पर निशान लगाते दिख रहे हैं. यह पूरी तरह अवैध है.


यह भी पढ़ें - बादशाह के चंडीगढ़ क्लब ब्लास्ट में आया बड़ा अपडेट, लॉरेंस बिश्नोई के करीबी गोल्डी बरार ने ली जिम्मेदारी


 

यूजर्स ले रहे मजे
एक यूजर ने लिखा-इस बीच मैंने गली-गली में चोर है, 'एबीसीडी एक्सवाईजेड चोर है. जो लोग ये नारे लगा रहे हैं वे किसी छोटे बच्चे की तरप संसद में अपने बचपन के दिनों को जी रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने चुटकी लेते हुए लिखा-'लगता है मसीह को कैमरे की सभी लोकेशन मालूम हैं, इसलिए चिल्लाने का डायरेक्शन भी कैमरा की तरफ है.' एक अन्य यूजर ने लिखा- मुफ्त का खाकर मस्ती.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Scuffle between Congress AAP and BJP councillors in Chandigarh Municipal Corporation meeting users are having fun on the viral video
Short Title
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में कांग्रेस, आप और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बीजेपी
Date updated
Date published
Home Title

चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में कांग्रेस, आप और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई, Viral वीडियो पर यूजर्स ले रहे मजे

Word Count
466
Author Type
Author
SNIPS Summary
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में कांग्रेस, आप और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई हो गई. इसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है.
SNIPS title
चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में कांग्रेस, आप और भाजपा पार्षदों के बीच हाथापाई