सावन के महीने में हरिद्वार से उत्तर प्रदेश, हरियाणा समेत कई और इलाकों में श्रद्धालु कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2024) कर रहे हैं. इस दौरान कांवड़ियों की सुविधा को देखते हुए प्रशासन की ओर से टेंट लगाने, पानी बांटने समेत कई और इंतजाम किए गए हैं. कांवड़ यात्रा के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से हरिद्वार, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर समेत पश्चिमी यूपी के कई शहरों में स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है. जानें किस शहर में कितने दिनों के लिए स्कूल बंद रहेंगे.
22 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेगी कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा इस बार 22 जुलाई को शुरू हुई है और 6 अगस्त तक चलेगी. इसे देखते हुए कई शहरों में कुछ दिनों के लिए स्कूल बंद रखने का निर्देश दिया गया है.
-गाजियाबाद में स्कूल और शैक्षिक संस्थान 29 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रहेंगे.
- मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन ने सभी स्कूलों को 26 जुलाई से 2 अगस्त तक बंद रखने का आदेश दिया गया है.
यह भी पढ़ें: इधर सुनाते रहे Rahul Gandhi उधर बदलते रहे वित्त मंत्री के चेहरे के रंग
महाशिवरात्रि के दिन गाजियाबाद में जुटेगी भारी भीड़
2 अगस्त को महाशिवरात्रि है और इस दिन गाजियाबाद में भक्तों की भारी भीड़ जुटने वाली है. भक्तों की संख्या इस दौरान 10 लाख से अधिक हो सकती है. इसे देखते हुए प्रशासन ने सरकारी, प्राइवेट समेत सभी स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया है. आदेश में स्पष्ट लिखा है कि सरकारी आदेश का अगर उल्लंघन किया गया, तो दंडित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: सपा सांसद अफजाल अंसारी को बड़ी राहत, गैंगस्टर मामले में मिली 4 साल की सजा रद्द
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
कांवड़ यात्रा की वजह से गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार में बंद रहेंगे स्कूल