दिल्ली-एनसीआर में बुधवार (12 फरवरी) को स्कूल बंद रहेंगे. राज्य सरकारों ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है. गुरु रविदास की जयंती मनाने की वजह से यह फैसला लिया गया है. रविदास जंयती (Ravidas Jayanti) को अभी तक रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे की श्रेणी में रखा गया था. लेकिन अब बीजेपी शासित कई राज्यों ने इसे सार्वजनिक अवकाश करने की घोषणा की है.
दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और हरियाणा समेत कई राज्यों में गुरु रविदास जंयती के मौके पर 12 फरवरी को छुट्टी रखने का फैसला किया है. इस वजह से कल यानी बुधवार को इन राज्यों में स्कूल-कॉलेज और सरकारी संस्थान बंद रहेंगे.
यूपी की योगी सरकार ने पिछले साल 17 दिसंबर को सरकारी छुट्टियों की नई लिस्ट जारी की थी. जिसमें सरकार ने संशोधन किया था. सरकार ने संत रविदास जयंती को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया था. रविदास जयंती को होली-दिवाली की तरह सार्वजनिक छुट्टियों की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है.
क्या होता है रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे?
बता दें कि अभी तक गुरु रविदास जयंती पर रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे होता था. रिस्ट्रिक्टेड हॉलिडे एक वैकल्पिक छुट्टी होती है. जिसमें कर्मचारी या स्कूल-कॉलेज की मर्जी होती थी कि वो छुट्टी करना चाहे तो कर सकता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Schools closed
School Closed: दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में कल बंद रहेंगे स्कूल, सरकार ने जारी किया नोटिस