डीएनए हिंदी: उत्तराखंड और पश्चिमी यूपी में इन दिनों कांवड़ यात्रा की रौनक है.कांवड़ यात्रा की वजह से हरिद्वार से लेकर गाजियाबाद तक कई जगहों पर आम ट्रैफिक के लिए मार्ग परिवर्तन किया गया है, जिस वजह से आम लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. अब कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिला प्रशासन ने गुरुवार को 22 से 26 जुलाई तक जिले के सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है.
गाजियाबाद के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि यह फैसला जिलाधिकारी आरके सिंह ने यातायात परिवर्तन को देखते हुए लिया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि कोई स्कूल आदेशों का पालन नहीं करेगा तो प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- यूपी पुलिस की सेवा की तस्वीरों ने जीता दिल, पुलिसकर्मियों ने की कांवड़ियों के पैरों में मालिश
कांवड यात्रा (Kanwar Yatra) की वजह से दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे (Delhi Meerut Expressway) को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (Eastern Peripheral Expressway) के बीच वाहनों के प्रवेश को प्रभावित करने वाले बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं. अपर पुलिस अधीक्षक यातयात रामानंद कुशवाहा ने कहा कि यात्रियों को गाजियाबाद की सीमा में प्रवेश करने से पहले ट्रैफिक पुलिस से मार्ग परिवर्तन के बारे में जानने की सलाह दी गई है, ताकि वे जिले में फंस न जाएं.
पढ़ें- Video : कांवड़ यात्रा में दिखे कलयुग के श्रवण कुमार
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Schools Closed: यूपी के इस जिले में 26 जुलाई तक स्कूल बंद, जानिए क्या है वजह