Call Merging Scam: भारत में साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं, स्कैमर्स भी ठगी के आए दिन नए तरीके अपनाते रहते हैं. इसी कड़ी में कॉल मर्जिंग स्कैम एक नया तरीका आया है, जिसके जरिए स्कैमर्स ने ठगी का नया तरीका अपनाया है. यूपीआई ने इस बारे में लोगों को आगाह किया है. कॉल मर्जिंग स्कैम एक ऐसा तरीका है जिसके जरिए स्कैमर्स कॉल्स को मर्ज करके ओटीपी हासिल कर लेते हैं और ग्राहक का अकाउंट खाली हो जाता है.
कैसे होता कॉल मर्जिंग स्कैम?
इस नए तरह के स्कैम के बारे में यूपीआई ने एक्स पर जानकारी शेयर की है. यूपीआई ने बताया है कि स्कैमर्स कैसे कॉल मर्जिंग के जरिए ठगी कर रहे हैं और आपको कैसे बचना है. स्कैमर्स को जिस व्यक्ति को निशाना बनाना होता है, उन्हें वे किसी अवेंट में शामिल होने या जॉब के लिए फोन करते हैं. स्कैमर्स बताते हैं कि आपका नंबर आपके एक दोस्त से मिला है. इसके बाद आपके कॉल पर दूसरा कॉल आएगा और पहला व्यक्ति कहेगा कि आपका दोस्त आपको दूसरे नंबर से कॉल कर रहा है.
आप जैसे ही उस कॉल को मर्ज करेंगे आपके अकाउंट से पैसा गायब हो जाएगा. दरअसल, वो दूसरा कॉल ओटीपी के लिए होता है. जब दूसरा कॉल आता है तो व्यक्ति ओटीपी सुन लेता है और इस तरह अकाउंट खाली हो जाता है. OTP Via Call की वजह से ये स्कैमर्स इस तरह के कांड कर रहे हैं. स्कैमर्स व्यक्ति की सामान्य जानकारी जमा कर अकाउंट लॉगइन का प्रोसेस स्कैमर्स शुरू करते हैं. ये लॉग-इन आपके वॉट्सऐप का हो सकता है, किसी दूसरे सोशल मीडिया या फिर बैंक अकाउंट का भी हो सकता है.
इसके बाद स्कैमर्स व्यक्ति को कॉल करते हैं और दूसरी कॉल को उसमें जोड़ते हैं. इस तरह से नंबर मर्ज होने पर ओटीपी दूसरे व्यक्ति के पास चला जाता है.
यह भी पढ़ें - 1 फरवरी से बंद हो जाएंगे UPI Payment? जानिए NPCI के किस आदेश से पैदा हुआ खतरा
Scammers are using call merging to trick you into revealing OTPs. Don’t fall for it! Stay alert and protect your money. 🚨💳 Share this post to spread awareness!#UPI #CyberSecurity #FraudPrevention #StaySafe #OnlineFraudAwareness #SecurePayments pic.twitter.com/kZ3TmbyVag
— UPI (@UPI_NPCI) February 14, 2025
कैसे बचें कॉल मर्जिंग स्कैम से?
- स्कैमर्स ठगी के कौन-कौन से तरीके अपना सकते हैं, उन्हें समझें. ठगों की ठगी को लेकर जागरूर रहें.
- जिस कॉल में Spam Detected लिखा हो, उसे न उठाएं. अगर आपको ठगी के कॉल आते हैं तो पहली बार में ही ब्लॉक करें.
- अगर कोई कॉल मर्ज करने को कहता है तो कॉल डिसकनेक्ट कर दें. जिस दोस्त के कॉल के बारे में बात हो रही है, उसे वेरीफाई करें.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

स्कैमर्स ने ठगी का अपनाया नया तरीका, UPI ने किया अलर्ट, Call Merging Scam से हो सकता है अकाउंट खाली