Aurangabad-Osmanabad Name Change: सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार के उस फैसले को हरी झंडी दी है, जिसमें सरकार ने औरंगाबाद-उस्मानाबाद के नाम को बदलने का फैसला लिया गया था. दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने औरंगाबाद का नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर और उस्मानाबाद का नाम धाराशिव रखने का फैसला लिया था, लेकिन कुछ लोगों की तरफ से सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

हालांकि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से नाम बदलने के फैसले के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दी गई है. साथ ही इस मुद्दे पर कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है, और महाराष्ट्र सरकार के फैसले को कायम रखने की बात कही है. दरअसल, महराष्ट्र सरकार के इस फैसले को चुनौती देते हुए याचिकाकर्ताओं ने सबसे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज करते हुए सरकार के फैसल को सही ठहराया है.

कोर्ट नहीं देगी दखल 
याचिकाकर्ताओं ने बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी और उम्मीद जताया कि उनके पक्ष में फैसला आएगा, लेकन सुप्रीम कोर्ट ने भी इस फैसले को सही  ठहराया और याचिक को खारिज कर दिया.


ये भी पढ़ें-Blood Sugar रखना है कंट्रोल तो Diet ही नहीं वर्कआउट के समय का भी रखें ध्यान


सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका को लेकर कहा कि किसी भी शहर के नाम में बदलाव करना वहां की राज्य सरकार के हाथ में होता है, जिसकी न्यायिका समीक्षा नहीं हो सकती है. बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले को सही बताते हुए अदालत ने कहा है कि हम सरकार के इस फैसले में किसी प्रकार से दखल नहीं देंगे.

सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सरकार का ये फैसला कानूनी रूप से बिल्कुल सही है. कोर्ट के इस फैसले के बाद सरकार जल्द दोनों शहर के नाम बदलकर छत्रपति संभाजी नगर और धाराशिव कर देगी. 


ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.


 

Url Title
SC dismisses petition against change names of Aurangabad and Osmanabad in Maharashtra
Short Title
बदल जाएंगे औरंगाबाद-उस्मानाबाद के नाम, SC ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले को दिखाई
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Supreme Court
Date updated
Date published
Home Title

बदल जाएंगे औरंगाबाद-उस्मानाबाद के नाम, SC ने महाराष्ट्र सरकार के फैसले को दिखाई हरी झंडी

Word Count
328
Author Type
Author