Satyendra Jain money laundering case: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. दिल्ली के पूर्व मंत्री और आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मुकदमा चलाने की मंजूरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने दे दी है. बता दें, बीते शुक्रवार (14 फरवरी, 2025) को गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से इसके लिए मंजूरी मांगी थी.
क्या है मंत्रालय का बयान
बता दें, सत्येंद्र जैन को 30 मई, 2022 को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया था. गृह मंत्रालय ने कहा था कि प्रवर्तन निदेशालय से प्राप्त सामग्री के आधार पर, इस मामले में सत्येंद्र जैन के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए पर्याप्त सबूत पाए गए हैं. पीटीआई के हवाले से बताया गया था कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से दिल्ली के पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ अभियोजन की मंजूरी का अनुरोध किया है. यह सिफारिश ईडी के अनुरोध पर की गई है. अब सत्येंद्र जैन के खिलाफ राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये केस भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 2018 के तहत अदालत में चलेगा.
यह भी पढ़ें - Delhi News: AAP नेता सत्येंद्र जैन को लग सकती हैं हथकड़ियां? गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति से कार्रवाई के लिए मांगी मंजूरी
क्या है आप नेता पर आरोप
आप नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने 2015-2016 में फर्जी कंपनियों के जरिए कथित तौर पर 16.39 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग की थी. सत्येंद्र जैन को 2022 में गिरफ्तार किया गया था. वे फिलहाल जमानत पर बाहर हैं और ईडी ने उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किलें, AAP नेता के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में चलेगा मुकदमा, राष्ट्रपति ने दी मंजूरी