डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने मोदी सरकार पर एक बार फिर हमला बोला है. पुलिवामा हमले का जिक्र करते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा है कि 2019 का लोकसभा चुनाव सैनिकों की लाश पर लड़ा गया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस मामले में जांच हो जाती तो उस समय के केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को इस्तीफा देना पड़ जाता. राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर कस्बे के फतेहपुर गांव में आयोजित एक महापंचायत में सत्यपाल मलिक ने नरेंद्र मोदी सरकार की कार्यशैली पर जमकर सवाल उठाए.

सत्यपाल मलिक ने एक बार फिर कहा कि उन्होंने घटना के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सूचित किया था लेकिन प्रधानमंत्री ने उन्हें चुप रहने के लिए कहा था. सत्यपाल मलिक ने आगे कहा, 'चुनाव हमारे सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया था और कोई जांच नहीं हुई थी. अगर जांच होती तो तत्कालीन गृहमंत्री (राजनाथ सिंह) को इस्तीफा देना पड़ता. कई अधिकारी जेल में होते और एक बड़ा विवाद पैदा हो जाता. इन लोगों (सरकार) ने जांच नहीं कराई.' 

यह भी पढ़ें- केजरीवाल से मिले नीतीश, अब पवार, ठाकरे और ममता से मिलेंगे AK, 2024 के लिए 'मिशन मोड' चालू?

लगातार हमलावर हैं सत्यपाल मलिक
पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक जम्मू-कश्मीर से संबंधित मुद्दों को लेकर मुखर रहे हैं और केंद्र के तीन कृषि कानूनों (अब निरस्त) के खिलाफ किसान आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी, 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे. मलिक ने कहा, 'प्रधानमंत्री जिम कॉर्बेट में अपनी शूटिंग कर रहे थे. जब वह वहां से बाहर आए तो मुझे फोन आया, मैंने उनसे कहा कि हमारे सैनिक मारे गए हैं और वे हमारी गलती से मारे गए हैं, इसलिए उन्होंने मुझे चुप रहने के लिए कहा और इस विषय पर बात नहीं करने को कहा.'

यह भी पढ़ें- यहां के प्रधानमंत्री ने एयरपोर्ट पर सबके सामने छुए पीएम मोदी के पैर, भारतीय अंदाज में किया प्रणाम 

गौतम अडाणी के मुद्दे को लेकर भी सत्यपाल मलिक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने आरोप लगाया, 'इनके साथ के लोग (गौतम) अडाणी हैं, इन्होंने तीन साल में इतनी दौलत जमा कर ली कि देश के सबसे अमीर व्यक्ति हो गए.' उन्होंने लोगों से सवाल किया कि आप में से किसी की दौलत बढ़ी हो तो मुझे बताइए. मलिक ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा, 'संसद में जब (कांग्रेस नेता) राहुल गांधी ने पूछा कि उन्हें (अडाणी को) मिले ये 20 हजार करोड़ रुपये कहां से आए, तो प्रधानमंत्री जवाब नहीं दे पाए.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
satyapal malik says 2019 general elections were fought on dead bodies of indian soldiers
Short Title
फिर बोले सत्यपाल मलिक, '2019 का चुनाव सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया, जांच होती तो
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Satyapal Malik
Caption

Satyapal Malik

Date updated
Date published
Home Title

फिर बोले सत्यपाल मलिक, '2019 का चुनाव सैनिकों की लाशों पर लड़ा गया, जांच होती तो गृहमंत्री को इस्तीफा देना पड़ता'