यूपी के संत कबीर नगर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सभी का ध्यान अपनी तरफ खीच लिया है. दरअसल संत कबीरनगर की एक शादी इन दिनों चर्चा का विषय का बनी हुई है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. अब आप सोच रहे होंगे की इस शादी में बाकी शादियों से क्या फर्क है और ये चर्चा का विषय का क्यों बनी हुई हैं. दरअसल ये शादी इसलिए खास है क्योंकि इस शादी में दो बच्चों के पिता ने अपनी पत्नी के शादी खुद उसके प्रेमी से करवा दी है. 

विकास की दिवीनी हुई राधिका
उसने ऐसा इसिलए किया क्योंकि वह अपने प्रेमी के साथ भाग गया थी. अभी तक तो सब ठीक चल रहा था. ये शादी चर्चा का विषय तब बनी जब शादी के तीन दिन बाद ही वह अपनी पत्नी को दोबारा लेने पहुंच गया. इनता ही दूसरे पति ने पहले पति के साथ पत्नी को भेज दिया. बबलू की शादी 2017 में गोरखपुर जिले के बेलघाट थाना क्षेत्र के भूलनचक गांव की रहने वाली राधिका के साथ हुई थी. दोनों के दो बच्चें भी हुए कि तभी राधिका का अफेयर पड़ोस के 21 साल के विकास से हो गया. जब बबलू को इसके बारे में पता चला तो दंपत्ति के जमकर झगड़ा होने लगा. 

अचानक गायब हो गई राधिका
फिर अचानक से 20 मार्च को राधिका घर से गायब हो गई. विकास भी घर से गायब हैं. पता चला कि दोनों भाग गए है. हालांकि 4 दिन बाद दोनों वापस लौट आए और सीधे थाने पहुंचे. वहीं पर बबलू और उसके भाई को धाने में बुलाया. थाने में ही बबलू ने कहा- अगर राधिका को विकास के साथ ही रहना है तो मुझे कोई ऐतराज नहीं है. इन दोनों की शादी करवा दी जाए. फिर वहीं उसने खुद पत्नी की शादी उसके प्रेमी विकास से करवा दी. तब राधिका फूट-फूट कर रोई भी. लेकिन बबलू ने कहा- उन्ही लोगों को साथ रहना चाहिए जो प्यार करते हैं. मैंने तो बीवी को समझाने की कोशिश की. लेकिन उसे विकास पसंद है तो वो उसी के साथ रहे.

यह भी पढ़ें - Meerut Murder Case: साहिल ने बताया कैसे तैयार हुआ कत्ल का फुल प्रूफ प्लान, ड्रम में लाश पर पौधा लगाना चाहती थी मुस्कान

तीन दिन बाद हुई घर वापसी
लेकिन  शादी के तीन दिन बाद ही बबलू राधिका को लेने विकास के घर पहुंच गया. बोला- मुझसे गलती हो गई. मैं बच्चों को अकेले नहीं संभाल पा रहा हूं. मैंने लोगों को बहकावे में राधिका की दूसरी शादी करवा दी. बच्चे अपनी मां को याद करते रहते हैं. इसलिए मैं चाहता हूं कि राधिका वापस मेरे साथ चले. तब विकास की मां ने कहा कि आप अगर राधिका को साथ ले जाना चाहते हैं तो ले जाइए. विकास भी इसके लिए तैयार हो गया.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
sant kabirnagar husband his wife married to lover then came to take her back after three days
Short Title
UP: 'गलती से मिस्टेक हो गई, मुझे मेरी वाइफ लौटा दो...' पहले खुद ही पत्नी को कर द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
sant kabir nagar
Caption

sant kabir nagar

Date updated
Date published
Home Title

UP: 'गलती से मिस्टेक हो गई, मुझे मेरी वाइफ लौटा दो...' पहले खुद ही पत्नी को कर दिया प्रेमी के हवाले फिर 3 दिन बाद पहुंचा लेने
 

Word Count
487
Author Type
Author