डीएनए हिंदी: संस्कृति विश्वविद्यालय के चौथे दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को संस्कृति यूनिवर्सिटी में पढ़ने और पदक प्राप्त करने के लिए बधाई दी. आने वाले समय में सिर्फ यूनिवर्सिटी न जाना जाये आगे इसे रीसर्च के लिए जाना जाये. दीक्षांत समारोह में मथुरा की सांसद हेमा मालिनी को संस्कृति विश्वविद्यालय ने डी. फिल की मानद उपाधि से सम्मानित किया है. इस अवसर पर हेमा मालिनी ने अपने भाषण में विश्वविद्यालय को धन्यवाद दिया और कहा की मुझे इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन का मौका मिला था.
दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता कहा की हम अभी 15 स्टार्टअप शुरू किये है, हम आगे 100 स्टार्टअप शुरू करेंगे. इससे पूर्व उन्होंने कहा की विश्व प्रशिद्ध अभिनेत्री एवं मथुरा की सांसद श्रीमती हेमा मालिनी जी ने इस ऑडिटोरियम का शुभारम्भ अपने कर कमलो द्वारा किया था. आज इस दीक्षांत समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि के तौर पर मौजूद रहकर हमें गौरवान्वित किया. विश्वविद्यालय आज उनको इस समारोह में डी. फिल की उपाधि से सम्मानित किया गया है.
यह भी पढ़ें- PM मोदी को पहले ही पता था कि 2023 में आएगा अविश्वास प्रस्ताव?
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी रही उपस्थित
ग्रुप चेयरमैन आर के गुप्ता ने दीक्षांत समारोह के मौके पर कहा की संस्कृति के बच्चो को पदक देकर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वास्तविक रूप से संस्कृति को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा की संस्कृति विश्वविद्यालय 100 बेटियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करेगी। सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं उद्योगपति श्यामसुंदर अग्रवाल जिन्होंने मंदिर के लिए 200 करोड़ रूपये दिए, जिनका शिक्षा के क्षेत्र में भी सहयोग रहता है. करीब 100 देशो में नयी तकनीकी सीखने का काम कर रहे है. हम चाहते हैं कि विश्वविद्यालय में पायलट ट्रेनिंग स्टार्ट हो और बच्चे यहां ट्रेनिंग ले पाए. उन्होंने कहा कि संस्कृति यूनिवर्सिटी आम यूनिवर्सिटी नहीं है. देश की पहली-दूसरी यूनिवर्सिटी है, जो अलग तरह की शिक्षा प्रदान करती है.
ये भी पढ़ें- Coal Scam: पूर्व सांसद विजय दर्डा और उनके बेटे को 4 साल की सजा
इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, ग्रुप चेयरमैन आर के गुप्ता, कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता, उप कुलाधिपति राजेश गुप्ता, कुलपति प्रो. एम. बी. चेट्टी द्वारा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हेमा मालिनी को यह उपाधि प्रदान की. इस अवसर पर सीईओ डॉ. मीनाक्षी शर्मा, शिक्षक, विद्यार्थी, अभिभावक आदि मौजूद थे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
संस्कृति यूनिवर्सिटी ने छात्रों को दी डी फिल की उपाधि