आम आदमी पार्टी (AAP) के संजय सिंह ने मंगलवार को राज्यसभा में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास विपक्षी दलों की सरकारों को गिराने व अस्थिर करने के अलावा कोई काम नहीं है. AAP नेता ने कहा कि देश बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के संविधान से चलेगा ना कि किसी मोदी और शाह के फरमान से चलेगा. उन्होंने दिल्ली में कई मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कथित तौर पर हटाए जाने का भी मुद्दा उठाया.
भारत के संविधान की 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर राज्यसभा में बोलते हुए संजय सिंह ने आरोप लगाया कि सतारूढ़ बीजेपी दिल्ली में घपल से चुनाव जीतना चाहती है. महाराष्ट्र और हरियाणा की तरह धांधली का प्रयोग दिल्ली में भी करना चाहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के शाहदरा, जनकपुरी, तुगलकाबाद, राजौरी गार्डन और पालम सहित कुछ अन्य इलाकों में बड़ी संख्या में मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से कटवाने दिए गए.
इस दौरान संजय सिंह को उपसभापति हरिवंश नरायण सिंह ने रोका और कहा कि आरोपों को सदन में सत्यापित करें. इसी बीच सदन के नेता जेपी नड्डा ने कहा कि जिस संविधान ने मतदान की ताकत दी है उसी संविधान में नाम कटवाने का भी प्रावधान है. उन्होंने AAP नेता पर पलटवार करते हुए कहा कि यह देखने वाली बात होगी कि यह लोग इतने दिन से दिल्ली की सत्ता पर कहीं बांग्लादेशी और रोहिंग्याई वोटों की वजह से तो नहीं बने हुए हैं.
आपकी हिम्मत कैसे हुई रोहिंग्या कहने की?
इस पर संजय सिंह ने दावा किया कि जिनके नाम काटे गए हैं वे उत्तर प्रदेश और बिहार के पूर्वांचल के भाई-बहन हैं, जो 40-40 साल से दिल्ली में रह रहे हैं और अपने श्रम व खून-पसीने से दिल्ली को बना रहे हैं. उन्हें नड्डा साबह रोहिंग्या कह रहे हैं. हिम्मत कैसे हुई आपकी कि आप हमारे पूर्वांचल के भाइयों को रोहिंग्या कहेंगे, पूर्वांचल के लोगों को बांग्लादेशी कहेंगे.’ आप नेता ने कहा कि जिनके नाम काटे गए हैं, उनमें बसंत बिहार के एक राम सिंह भी हैं.
संजय सिंह ने कहा कि देश के 5 प्रतिशत लोगों के पास 60 प्रतिशत संपत्ति है, जबकि 50 प्रतिशत लोगों के पास मात्र 3 प्रतिशत संपत्ति है. उन्होंने कहा कि इससे भारत में गैर बराबरी बढ़ रही है. उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाया कि वे मस्जिद में भगवान का दर्शन करने जाते हैं और मस्जिद में मंदिर खोजते हैं. उन्होंने कहा कि ये भारत खोदो योजना चला रहे हैं. इसे बंद करो. इससे देश का विकास होने वाला नहीं है.
'3 घंटे में सबको भेज दूंगा जेल'
संजय सिंह जब राज्यसभा में बोल रहे थे, तभी ट्रेजरी बेंच से किसी ने जेल को लेकर कुछ कहा. इसपर AAP नेता भड़क गए और धमकी देते हुए कहा कि जिस दिन देश में सत्ता बदल गई, एक भी आदमी बाहर नहीं रहेगा. केवल 3 घंटे के लिए मुझे ईडी-सीबीआई दे दो, सबको जेल भेज दूंगा. बीजेपी के लोग जब भ्रष्टाचार पर बोलते हैं तो ऐसे लगता है कि ओसामा बिन लादेन अंहिसा का उपदेश दे रहा है.
(With PTI inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'संविधान से चलेगा देश, मोदी-शाह के फरमान से नहीं', संजय सिंह बोले- सिर्फ 3 घंटे के लिए दे दो ED-CBI