डीएनए हिंदी: शिवसेना (Shiv Sena) के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शिवसेना से अलग होने वाले विधायकों के गुट के साथ मिलकर महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में नई सरकार का गठन किया है और शिवसेना वहीं है, जहां ठाकरे (Thackeray Family) हैं. 

संजय राउत राउत ने राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर बीजेपी 2019 में अपनी बात पर कायम रहती, जो उसके पास ढाई साल तक मुख्यमंत्री का पद बना रह सकता था और शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) और कांग्रेस के साथ मिलकर महा विकास आघाड़ी (MVA) सरकार बनाने का प्रयोग नहीं होता. 

SC ने ऐसा क्या कहा कि बदल गई महाराष्ट्र की पूरी राजनीति, उद्धव के इस्तीफे से शिंदे के सीएम बनने तक जानें पूरा मामल

'शिवसेना से अलग गुट में बागी विधायक'

संजय राउत ने सवाल किया कि फडणवीस के उपमुख्यमंत्री बनने के बाद बीजेपी को क्या मिला. उन्होंने कहा, 'हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में अपने दल का विस्तार करने की कोशिश करेंगे. शिवसेना से अलग हुए एक समूह ने भाजपा के साथ मिलकर सरकार का गठन किया है.'

कैसे होता है राष्ट्रपति चुनाव? कौन कर सकता है नामांकन और वोटिंग में कौन-कौन होते हैं शामिल, जानें सबकुछ

नहीं कमजोर हुई है शिवसेना

संजय राउत से सवाल किया गया था कि क्या शिंदे के नेतृत्व वाली नई सरकार शिवसेना-भाजपा की सरकार है. इसके जवाब में राउत ने यह बयान दिया. उन्होंने जोर दिया कि शिवसेना को विभाजित करने के शिंदे के कदम से पार्टी कमजोर नहीं होगी. 

Anti Defection Law: दलबदल कानून क्या है? विधायकों पर किन-किन स्थितियों में लगता है बैन

संजय राउत ने कहा, 'शिवसेना वहीं है, जहां ठाकरे हैं.' 

एकनाथ शिंदे ने बयान दिया कि भाजपा के पास बागी समूह से अधिक विधायक होने के बावजूद उन्हें मुख्यमंत्री बनाकर फडवणीस ने बड़ा दिल दिखाया. इस बयान पर संजय राउत ने कहा कि नवनियुक्त मुख्यमंत्री की बड़े दिल की परिभाषा संभवत अलग है. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Sanjay Raut remarks on rebel Shiv Sena mla Thackeray balasaheb family
Short Title
बागी शिवसैनिकों को संजय राउत की दो टूक- जहां ठाकरे हैं, वहीं शिवसेना है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
संजय राउत और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)
Caption

संजय राउत और उद्धव ठाकरे. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

बागी शिवसैनिकों को संजय राउत की दो टूक- जहां ठाकरे हैं, वहीं शिवसेना है