डीएनए हिंदी: पात्रा चॉल घोटाले से जुड़े Money Laundering मामले में शिवसेना नेता संजय राउत को मुंबई की एक अदालत ने जमानत दे दी है. उन्हें आज शाम तक जेल से रिहा किया जा सकता है. मुंबई की एक विशेष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार शिवसेना के सांसद संजय राउत की जमानत याचिका पर बुधवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था.
धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) से संबंधित मामलों की सुनवाई करने वाले विशेष न्यायाधीश एम.जी देशपांडे ने कहा था कि वह मामले में सह आरोपी प्रवीण राउत की जमानत याचिका पर भी नौ नवंबर को फैसला सुनाएंगे.
पढ़ें- पात्रा चॉल घोटाला क्या है? जानिए संजय राउत को किया गया था गिरफ्तार
ED ने उपनगरीय गोरेगांव इलाके में पात्रा चॉल के पुनर्विकास में वित्तीय अनियमितताओं में कथित भूमिका के लिए इस साल जुलाई में राज्य सभा सदस्य संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया था. वह मध्य मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद हैं. उन्होंने पिछले महीने जमानत मांगी थी, जिसका ईडी ने विरोध किया था. उम्मीद है कि उन्हें आज शाम तक रिहा कर दिया जाएगा.
पढ़ें- शराब पर टिका है राज्यों का 'अर्थशास्त्र', जानिए क्यों आसान नहीं है शराबबंदी जैसा फैसला
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शिवसेना सांसद संजय राउत की 102 दिन बाद जमानत, शाम तक होंगे जेल से रिहा