दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को करारी शिकस्त मिली. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अपनी सीट नहीं बचा सके. बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने उन्हें 4089 वोट से हरा दिया. वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी संदपी दीक्षित रहे. जीत भले ही प्रवेश वर्मा को मिली हो लेकिन चर्चा सबसे ज्यादा संदीप दीक्षित की हो रही है. कहा जा रहा है कि संदीप दीक्षित ने अपनी मां शीला दीक्षित का केजरीवाल से हार का बदला ले लिया.
दरअसल, साल 2013 विधानसभा चुनाव में अरविंद केजरीवाल ने इस सीट पर शीला दीक्षित को हराया था. संदीप दीक्षित चुनाव तो नहीं जीत सके लिए केजरीवाल की हार की वजह जरूर बन गए.
नई दिल्ली सीट पर विजयी बीजेपी के प्रवेश वर्मा को कुल 30088 वोट मिले. जबकि अरविंद केजरीवाल को 25,999 मत पड़े. यानी प्रवेश वर्मा 4089 वोटों से जीत हासिल की. वहीं कांग्रेस के संदीप दीक्षित को 4568 वोट मिले. इस तरह केजरीवाल को प्रवेश वर्मा ने उतनी वोट से हराया जितने लगभग संदीप दीक्षित को मिले.
शीला दीक्षित ने लगाई थी हैट्रिक
इसको लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि संदीप दीक्षित ने केजरीवाल से अपनी मां का बदला ले लिया. बता दें कि केजरीवाल से पहले नई दिल्ली सीट से दिवंगत शीला दीक्षित 3 बार चुनाव जीत चुकी थीं. उन्होंने 1998, 2003 और 2008 के चुनाव में जीत का परचम लहराया. लेकिन 2013 में आम आदमी पार्टी के गठन के बाद केजरीवाल इस सीट से मैदान में उतरे और उन्होंने शीला को 25,000 से ज्यादा वोटों से हराया.
शीला दीक्षित की तरह अरविंद केजरीवाल भी इस सीट से लगातार तीन बार चुनाव जीते थे, लेकिन चौका लगाने में वह भी कामयाब नहीं हो सके. शीला दीक्षित की तरह उन्हें भी हार का सामना करना पड़ा. केजरीवाल की इस हार संदीप दीक्षित फेक्टर रहे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sheila Dixit and Arvind Kejriwal
हारकर भी जीत गए संदीप दीक्षित, अरविंद केजरीवाल से अपनी मां शीला दीक्षित का लिया बदला