लोकसभा चुनाव के पांच चरणों के चुनाव के बाद अब राजनीतिक छठें चरण की तैयारी में लग गए हैं. ऐसे में ओडिशा के पुरी से बीजेपी उम्मीदवार संबित पात्रा के एक बयान के बाद ओडिशा में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. उन्होंने भगवान जगन्नाथ को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कट्टर भक्त कह दिया. इस बात पर विवाद बढ़ा तो उन्होंने माफ़ी मांग ली. उन्होंने देर रात करीब 1 बजे एक वीडियो शेयर कर कहा कि मुझसे जो भूल हुई है, उसको लेकर मेरा मन दुखी है.

संबित पात्रा ने माफी मांगने का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर रात के करीब 1 बजे शेयर करते हुए लिखा, 'आज महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी को लेकर मुझसे जो भूल हुई है, उस विषय को लेकर मेरा अंतर्मन अत्यंत पीड़ित है. मैं महाप्रभु श्री जगन्नाथ जी के चरणों में शीश झुकाकर क्षमा याचना करता हू. अपने इस भूल सुधार और पश्चाताप के लिए अगले 3 दिन मैं उपवास पर रहूंगा. मेरी जुबान फिसल गई थी और इस कारण मुझसे गलती हो गई.' 

इससे पहले संबित पात्रा ने पोस्ट कर कहा था, 'आज पुरी में PM मोदी के रोड शो की सफलता के बाद मैंने कई मीडिया चैनलों को बयान दिया. हर जगह मैंने कहा कि मोदी जी महाप्रभु जगन्नाथ के भक्त हैं. एक जगह गलती से मैंने उलटा बोल दिया. हम सब की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है, इसे मुद्दा न बनाएं.'

 


ओडिशा सीएम ने घेरा 

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने संबित पात्रा की टिप्पणी की निंदा की थी. उन्होंने कहा था,'भगवान जगन्नाथ महाप्रभु श्री जगन्नाथ ब्रह्मांड के भगवान हैं. महाप्रभु को किसी इंसान का भक्त कहना भगवान का अपमान है. इससे करोड़ों जगन्नाथ भक्तों और ओडिया लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है.' इसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि मैं बीजेपी से भगवान को किसी भी राजनीतिक प्रवचन से ऊपर रखने की अपील करता हूं. ऐसा करके आपने ओडिया अस्मिता को गहरी चोट पहुंचाई है और इसे ओडिशा के लोग लंबे समय तक याद रखेंगे और इसकी निंदा करेंगे.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी संबित पात्रा की टिप्पणी की निंदा की. दिल्ली सीएम ने कहा, 'उन्होंने सोचना शुरू कर दिया है कि वे भगवान से ऊपर हैं। यह अहंकार की पराकाष्ठा है. मोदी जी को भगवान भक्त कहना भगवान का अपमान है.'


यह भी पढ़ें: दिल्ली छोड़ दो, याद करो वो तीन थप्पड़' Delhi Metro में लिखी Arvind Kejriwal के लिए धमकी, FIR दर्ज


क्या बोल गए थे संबित पात्रा?

संबित पात्रा ने सोमवार यानी 20 मई को एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भगवान जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भक्त हैं. इस बात को लेकर विपक्षी नेताओं ने उन पर निशाना साधा है. जानकारी के लिए बता दें कि बीजू जनता दल (बीजेडी) के सांसद पिनाकी मिश्रा के खिलाफ 2019 में  संबित पात्रा पुरी 11,714 वोटों से हार गए थे, इस बार फिर से बीजेपी ने उन पर भरोसा जताया है. गौरतलब है कि ओडिशा में कल लोकसभा की 5 और विधानसभा की 35 सीटों पर चुनाव भी हुए. पुरी लोकसभा सीट पर छठे फेज यानी 25 मई को वोटिंग होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
sambit patra said lord jagannath bhakt of pm narendra modi apologize after controversy
Short Title
'पीएम मोदी के भक्त हैं भगवान जगन्नाथ,' संबित पात्रा की फिसली जुबान, अब मांगी माफ़
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
BJP Leader Sambit Patra
Caption

BJP Leader Sambit Patra 

Date updated
Date published
Home Title

'पीएम मोदी के भक्त हैं भगवान जगन्नाथ,' संबित पात्रा की फिसली जुबान, अब मांगी माफ़ी
 

Word Count
604
Author Type
Author