उत्तर प्रदेश के संभल जिले में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी. इस हिंसा में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल हुए. पुलिस ने इस मामले में अब तक 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. संभल के एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि हिंसा में घायल हुए दारोगा दीपक राठी ने 800 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, जिनमें सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को नामजद किया गया है.
उन्होंने बताया,‘मुकदमे में इनपर आरोप लगाया गया है कि इन लोगों ने भीड़ को उकसाया था. एसपी ने बताया कि बर्क को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 168 के तहत कोतवाली थाना पुलिस द्वारा पहले नोटिस दिया गया था. उन्होंने पहले भी भड़काऊ भाषण दिए थे. उनसे कहा गया था कि आप इस तरह के भाषण न दें लेकिन उन्होंने उसके बाद भी भीड़ को उकसाने के लिए और 'जामा मस्जिद की हिफाजत' बयान के साथ लोगों को उकसाने करने का प्रयास किया.
उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा था कि रविवार को एकाएक 8 बजकर 45 मिनट पर लोग इकट्ठा हुए और उन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया. वहीं जियाउर्रहमान बर्क का कहना है कि रविवार को हिंसा के वक्त वह बेंगलुरु में थे, ऐसे में क्या हिंसा में उनका नाम आया है या पूर्व में दिए गए बयान पर उनके खिलाफ मुकदमा हुआ है?
एसपी ने कहा, ‘किसी व्यक्ति का किसी भी जगह पर होने से कोई उद्देश्य नहीं होता. उनके द्वारा दिए गए पहले के जो बयान थे, उसी आधार पर बीएनएसएस की धारा 168 का नोटिस तामील कराया गया. उनके पिता ममलूकुर रहमान बर्क को 10 लाख रुपए के मचलके से पाबंद भी कराया गया था.
मस्जिद प्रबंधन ने प्रशासन को ठहराया जिम्मेदार
संभल जामा मस्जिद के इमाम जफर अली ने हिंसा के लिए स्थायीन प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने दावा किया कि भीड़ ने कोई पथराव नहीं किया था. उनको सर्वे की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. यह सब वजू टैंक से पानी निकालने की प्रशासन की जिद की वजह से हुआ. एसडीएम संभल मस्जिद के वजू टैंक से पानी खाली कराना चाहते थे.
अब कैसे हैं हालात?
हिंसा के बाद जामा मस्जिद के आसपास इलाकों में 30 से ज्यादा थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया है. संभल में इंटरनेट और 12वीं तक स्कूल बंद हैं. गुट बनाकर लोग न खड़े हो इसके सख्त आदेश दिए गए हैं. साथ ही ड्रोन से भी इलाके में निगरानी रखी जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
स्कूल-इंटरनेट बंद, 800 के खिलाफ केस दर्ज, 25 अरेस्ट... जानें अब कैसे हैं संभल में हालात