Sambhal: संभल में हुई हिंसा में पहले ही कई जिंदगियां भेंट चढ़ चुकी हैं. ऐसे में आज संभल में जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी जिसको लेकर पुलिस को आशंका है कि हो सकता है कि फिर से दंगे भड़क उठे. जामा मस्जिद विवाद को लेकर शहर में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं. इसलिए जुमे की नमाज को देखते हुए चारों तरफ पुलिस की मुस्तैदी की गई है.
सुरक्षाबलों की भी तैनाती
यहां तक की जिन इलाकों में दंगे होने की ज्यादा संभावना है वहां पर पुलिस के साथ-साथ सुरक्षाबलों की भी तैनाती की गई है. मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर ने इसकी जानकारी शेयर करते हुए लोगों से अपील की है कि वह जुमे की नमाज अपनी-अपनी मस्जिदों में ही पढे़ं. मुरादाबाद कमिश्नर आंजनेय सिंह ने कहा कि कोशिश करें की जामा मस्जिद कम से कम लोग ही आए.
संभल में पर्याप्त फोर्स
उन्होंने आगे बताया, 'कल जुमे की नमाज को लेकर पैदल मार्च किया गया और पीस कमेटी के साथ मीटिंग की गई. कोशिश है कि लोग अपनी-अपनी मस्जिदों में नमाज पढ़ें.' उन्होंने कहा कि संभल में पर्याप्त फोर्स है. संवेदनशील जगहों पर फोर्स मौजूद है. कल हर जगह शांति रहेगी. फिलहाल सभी पांच जिलों में शांति है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली-NCR में ग्रैप-4 में मिली बड़ी राहत, CAQM ने इन गाड़ियों पर लगी पाबंदियों को हटाया
इंटरनेट सेवा पूरी तरह बंद
जुमे की नमाज के दौरान शहर में इंटरनेट सेवा पूरी तरह से बाधित रहेगी और धार्मिक स्थलों की शुरक्षा की जाएंगी. बाहर के लोग जामा मस्जिद आने से बचे और ज्यादतर घर पर ही रहें. दूसरी तरफ सर्वे की तरफ से जामा मस्जिद में सर्वे के आदेश के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुनवाई होनी है. इसलिए कोर्ट की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Sambhal: कमिश्नर की अपील, 'कोशिश करें जामा मस्जिद न आएं', जुमे की नमाज से पहले छावनी में बदला शहर