Sambhal Violence: यूपी के संभल की स्थति तनावपूर्ण है. बड़ी संख्या में पुलिस बल को वहां तैनात किया जा चुका है. वहां हुई हिंसा की घटना में 4 लोगों की मौत हो चुकी है. पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही है. इस मामले को लेकर पुलिस ने FIR दर्ज की है. इस हिंसा की घटना को लेकर सपा के सांसद जिया-उर-रहमान बर्क के साथ सपा विधायक इकबाल महमूद के बेटे सोहेल इकबाल के विरुद्ध भी केस रजिस्टर किया जा चुका है. अब तक इस मामले को लेकर 25 लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है. पुलिस की ओर से अब तक ने 6 FIR रजिस्टर की जा चुकी हैं, जिसमें हिंसा की घटना और इसके पूर्वनियोजित होने को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं.
जियाउर्रहमान बर्क और सुहैल इकबाल भी बनाए गए आरोपी
FIR के मुताबिक सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने भीड़ को झड़प करने के लिए उकसाया, ऐसा वो अपने सियासी फायदे ले लिए कर रहे थे. हिंसा की घटना के 2 दिन पहले ही वो जामा मस्जिद के परिसर में मौजूद थे, वो भी बिना प्रशासन के अनुमति के वो वहां पर दाखिल हुए थे. FIR रिपोर्ट के मुताबिक इस मामले के नंबर 1 आरोपी जियाउर्रहमान बर्क हैं, वहीं नंबर 2 आरोपी सुहैल इकबाल को माना गया है. हिंसा की घटना औरपत्थरबाजी को लेकर 700- 800 अज्ञात लोगों को भी आरोपी करार दिया गया है.
'अपना मंसूबा पूरा करो'
FIR में जिक्र है कि 24 नवंबर को सर्वेक्षण का प्रोसेस फॉलो करने आई टीम का विरोध करने के लिए सुहैल इकबाल भी वहां भीड़ के साथ उपस्थित थे. इस दौरान सुहैल की ओर से भीड़ को संबोधित किया गया. उन्होंने उकसावे वाले बयान दिए. उनकी ओर से कहा गया कि 'हमें जियाउर्रहमान बर्क का समर्थन है. हम आपके साथ खड़े हैं. आपके साथ कुछ नहीं होने दिया जाएगा. आप अपना मंसूबा पूरा करो.' ये सुनकर भीड़ उतावली हो गई, जिस वजह से हिंसा की घटना हुई.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments
Sambhal: सपा MP ने लोगों को उकसाया, सुहैल इकबाल ने भीड़ से कहा- अपना मंसूबा पूरा करो, पुलिस की FIR में जिक्र