Sambhal violence: आज 6 दिसंबर और जुमे का दिन है. यूपी के संभल में भड़की हिंसा अब शांत होती नजर आ रही है. एक बार फिर से स्कूल-कॉलेज खुलने जा रहे हैं. बाजारों में भी रंगत लौटने वाली है, इसी बीच हिंसा जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल नगर पालिका द्वारा सफाई को दौरान कुछ ऐसे सबूत मिले हैं, जो इस हिंसा का संबंध विदेश से होना तय करते हैं.
अमेरिकी कारतूस बरामद
हिंसा प्रभावित इलाके में जब नगर पालिका द्वारा सफाई की जा रही थी तभी पुलिस सबूत इकठ्ठा करने में जुटी हुई थी. इसी दौरान पुलिस को “मेड इन यूएसए” अंकित कारतूस के खोखे मिले हैं. ये 7.65 MM के कारतूस के हैं. इससे पहले संभल में तलाशी के दौरान पाकिस्तान की फैक्ट्री में बना एक खोखा बरामद किया गया है. पुलिस आगे की पड़ताल में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ें- ट्रेन में ये सीट ना मिले, बंदे ने जाहिर किया अपना दर्द, Video पर 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज
जुमे की नमाज को लेकर चौकस इंतजाम
आज 6 दिसंबर जुमे का दिन है. इस वजह से सुरक्षा को देखते हुए पूरे संभल शहर को छावनी में बदल दिया गया है. संवेदनशील जगहों पर पुलिस की तैनाती की गई है. पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई ने जानकारी दी है कि इस हिंसा में अभी तक 34 गिरफ्तारियां हुई हैं. 83 लोगों के और नाम सामने आए हैं. वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sambhal violence
Sambhal violence: संभल हिंसा में सामने आया विदेशी कनेक्शन! जुमे की नमाज को लेकर शहर में हाई अलर्ट