संभल की जामा मस्जिद में रविवार को सर्वेक्षण का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए और इस दौरान चार व्यक्तियों की मौत हो गई. वहीं उपजिलाधिकारी और सुरक्षाकर्मियों समेत 20 लोग घायल हो गए. पुलिस के अनुसार, प्रदर्शनकारियों ने वाहनों को जलाने की कोशिश की और पुलिस पर पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे और लाठीचार्ज किया.
एक अधिकारी ने कहा कि उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं और कुछ छर्रे हमारे पुलिसकर्मियों को लगे. हम वहां जांच कर रहे हैं जहां गोलियां चलायी गईं, खासकर दीपा सराय इलाके में. अधिकारियों ने बताया कि हिंसा के बाद व्याप्त तनाव को देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं और 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल सोमवार को बंद रखने के आदेश दिया गया है.
संभल की एक अदालत के आदेश पर बीते मंगलवार को जामा मस्जिद का सर्वेक्षण किया गया था, जिसके बाद से संभल में पिछले कुछ दिनों से तनाव व्याप्त है. दरअसल स्थानीय अदालत में एक याचिका दाखिल करके दावा किया गया है कि जिस जगह पर जामा मस्जिद है, वहां पहले हरिहर मंदिर था. मुरादाबाद मंडल के आयुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि इस मामले में उपद्रवियों के 2-3 समूह थे, जो लगातार गोलीबारी कर रहे थे और पुलिस प्रशासन ने सर्वेक्षण करने आई टीम को सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला.
इन तीन युवकों की हुई मौत
आंजनेय सिंह ने बताया कि इस हिंसा में 20 से 25 वर्ष के बीच की उम्र के तीन लोगों की मौत हुई है. मृतकों की शिनाख्त मोहल्ला कोट गर्वी निवासी नईम, सरायतरीन निवासी बिलाल और हयातनगर निवासी नोमान के रूप में हुई है. मंडल आयुक्त ने कहा कि इस हिंसा, गोलीबारी और पथराव में कुल 20 लोग जख्मी हुए हैं. वारदात में पुलिस अधीक्षक के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) संजीव कुमार के पैर में गोली लगी है, जबकि उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र के पैर की हड्डी टूट गई.
पुलिस अधीक्षक (एसपी) कृष्ण कुमार विश्नोई ने पुलिस की गोली लगने से तीन युवकों की मौत के आरोपों पर बताया कि कई जगह कथित वीडियो वायरल किया जा रहे हैं कि पुलिस ने गोली चलाई है, जबकि सच्चाई यह है कि पुलिस ने ऐसे किसी भी हथियार का इस्तेमाल नहीं किया जिससे किसी की मौत हो जाए उन्होंने बताया कि जहां पर गोलियां चल रही थी वहां से पुलिस को 15 बोर, 315 बोर और 32 बोर के कारतूस के खोल मिले हैं. (PTI इनपुट के साथ)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
संभल हिंसा में अब तक 4 की मौत, 20 लोग घायल, स्कूल बंद और इंटरनेट सेवाएं भी ठप