उत्तर प्रदेश के संभल में जामा मस्जिद के सामने पुलिस चौकी बनाई जा रही है. इसको लेकर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वक्फ की जमीन पर पुलिस चौकी का निर्माण किया जा रहा है. इसके लिए पीएम मोदी और सीएम योगी महौल खराब करने के लिए जिम्मेदार हैं.
असदुद्दीन ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है. जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है. इसके अलावा प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है. पीएम नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ संभल में खतरनाक माहौल बनाने के जिम्मेदार हैं.'
ओवैसी ने कहा, 'यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है. यह उस जमीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है. उत्तर प्रदेश सरकार को कानून का कोई एहतराम नहीं है.'
संभल की जामा मस्जिद के पास जो पुलिस चौकी बनाई जा रही है, वह वक्फ की जमीन पर है, जैसा कि रिकॉर्ड में दर्ज है। इसके अलावा, प्राचीन स्मारक अधिनियम के तहत संरक्षित स्मारकों के पास निर्माण कार्य प्रतिबंधित है। @narendramodi और @myogiadityanath संभल में खतरनाक माहौल बनाने के…
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 31, 2024
यह वक्फ नंबर 39-A, मुरादाबाद है। यह उस ज़मीन का वक्फनामा है, जिस पर पुलिस चौकी का निर्माण हो रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार को क़ानून का कोई एहतराम नहीं है। pic.twitter.com/7Qkwx5kCzR
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) December 31, 2024
बीजेपी ने दी तीखी प्रतिक्रिया
असदुद्दीन ओवैसी के आरोप पर बीजेपी ने तीखी प्रतिक्रिया दी. बीजेपी प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा, 'संभल में पुलिस चौकी न बनाई जाए तो क्या आतंकियों का अड्डा बनाया जाए? उनके पास ऐसी कौनसी दूरबीन है, जिससे उन्हें पता चल जाता कि कौन सी जमीन वक्फ की है. अगर वो वक्फ की जमीन है तो ओवैसी वक्फ ट्रिब्यूनल क्यों नहीं जाते हैं.'
यह भी पढ़ें: BPSC Protest: कौन हैं IPS स्वीटी सहरावत? जिन पर पटना में बीपीएससी कैंडिडेट्स पर लगे लाठी चलवाने का आरोप
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'संभल में वक्फ की जमीन पर बनाई जा रही पुलिस चौकी', असदुद्दीन ओवैसी ने दिखाया वक्फनामा